जयपुर मे लगेंगे पुष्कर की तर्ज पर कचरा पात्र

नरेंद्र सिंह शेखावत
नरेंद्र सिंह शेखावत
पैदल यात्री ,साइकिल ,मोटर साइकिल , टेम्पो ,कार ,चलाने वाले व दुकानदार ,घर मालिक व अन्य सभी नागरिक अपना खुद का कचरा सड़क पर न डालकर कचरा पात्र मे ही डाले तो अपना नगर सुन्दर हो सकता है क्या आप सहमत है लोग कहते है भाई साब हमारे देश मे सफाई नहीं हो सकती हमारा देश बहुत बड़ा है तो मेरी आपसे प्रार्थना केवल आप अपने गली मोहलै को ही साफ करने की ठान ले मेरा दावा है हमारा देश स्वच्छ हो जाएगा कुछ लोग कहते है भाई साब हमारे देश मे सफाई के लिए आधुनिक तकनीक की जरूरत नहीं है तो उन लोगो से मे निवेदन करना चाहता हूँ हम सुबह उठते ही आधुनिक जीवन शेली की शुरुआत टुथ ब्रश ,टूथ पेस्ट ,ब्रेड ,जेम ,चाय , कॉफी ,सेंडविच ,शेम्पू ,साबुन ,पेन,पेंट ,शर्ट ,टी शर्ट ,मोबाइल ,कोल्ड ड्रिंक ,चिप्स ,कार ,मोटर साइकिल ,आदि से करते है तो कचरे को निष्पादन भी आधुनिक तरीके से ही करना चाहिए लोग कहते है हमारे देश मे सफाई के बारे मे जागरूकता नहीं है मानलों मे देश का एक जागरूक नागरिक हूँ मे मेरे घर का कचरे का सही निस्तारण करना चाहता हूँ मे घर से एक पोलिथीन बेग मे कचरा लेकर घर से बाहर निकला परंतु घर के आस पास मुझे कचरा पात्र नहीं दिखा जब मेने चारो ओर देखा तो घर से काफी दूर एक कचरा पात्र दिखाई दिया अरे यह क्या इसके चारो ओर तो कचरा ही कचरा पड़ा है इसके मुंह तक केसे पहुंचू जेसे तेसे कर के मेने कचरा डाला तो उस पात्र से असहनीय बदबू आ रही थी अगले दिन भी जब मे कचरा डालने गया तो वो कचरा पात्र खाली नहीं हुआ था और मख्खी ,मच्छर मंडरा रहे थे , गाय ,कुत्ता ,सूअर उस कचरे को चारो और फेला रहे थे और मेरा पड़ोसी रात के अंधेरे मे कचरा सामने वाले के घर के बाहर डाल कर चला जाता है उसका कुछ भी तो नहीं बिगड़ता है मे मेरी जागरूकता का क्या करूँ jaagrati foundetion ने फ़िनलेंड से एक कचरा पात्र मंगा कर इसे पुष्कर के होलिका चोक मे लगाया है तथा यह वंहा कई माह से सफलता पूर्वक कार्य कर रहा है , इस कचरा पात्र की खासियत यह है की इसमे बदबू नहीं आती है ,कचरे का स्थान बदलने की जरूरत नहीं है , गाय माता प्लास्टिक खाकर मरने से बच जाती है ,मख्खी ,मच्छर ,से छुटकारा मिल जाता है ,चूंकि यह जमीन से 40% ऊपर व 60% नीचे लगा होता है अतः इसमे से सूअर ,कुत्ता आदि कचरा बाहर भी नहीं फेला सकते है कुछ समय पहले इस पात्र के बारे मे जानकारी मिलने पर जयपुर के महापोर व सांसद श्री निर्मल नहटा व श्री रामचरण बोहरा जी पुष्कर इसे देखने आए थे तथा इस कचरा पात्र की तारीफ की थी और जयपुर मे भी इसे लगाने की इच्छा जाहीर की थी अभी हल ही मे जयपुर के समाचर पत्र मे यह समाचार छपा है की जयपुर मे लगेंगे पुष्कर की तर्ज पर कचरा पात्र पुष्कर मे भी कुछ भामाशाहों के व नगर पालिका के सहयोग से जल्द ही कुछ कचरा पात्र और लगेंगे हमारा मानना है की प्रधान मंत्री मोदी जी का सपना पूरा करने मे यह कचरा पात्र व हमारी संस्था जरूर सहयोगी बनेगी अधिक जानकारी हेतु हमारे फेस बूक पेज jaagrati foundetion पर देखे तथा किसी भी शंका हेतु फोन से संपर्क करे तथा सभी नागरिकों से निवेदन है की स्वछ भारत के लिए इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचाए
jaagrti foundetion 9929206665

Narendra Singh Shekhawat Bharija

error: Content is protected !!