राजसमन्द। सांसद और भाजपा प्रदेश महामन्त्री हरिओम सिंह राठौड़ आज नाथद्वारा और राजसमन्द में प्रवास करेंगे। भाजपा संसदीय क्षेत्र मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया की 16 अक्टूबर शुक्रवार को सांसद राठौड़ नाथद्वारा की लाल मादड़ी पंचायत के अटल सेवा केंद्र में प्रातः 11 बजे स्वास्थ जागरूकता शिविर में और 2 बजे भिक्षु निलियम में मोक्षधाम समीति के होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
