डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया

kalam 2ब्यावर,15 अक्टूबर। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बराखन में आज पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस को विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य श्री पूनम चन्द वर्मा के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस को आज विद्यालय में विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाते हुए निबन्ध, वाद-विवाद एवं विज्ञान व सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे ं विद्यालय के छात्रा-छात्राओं ने उत्साह व उमंग से भाग लेकर स्वर्गीय राष्ट्रपति डाॅ.कलाम को स्मरण किया।
उन्होंने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में दिव्या कुमारी प्रथम, भूपेन्द्र सिंह द्वितीय व ऋतुराज तृतीय स्थान पर रहें। वाद-विवाद प्रतियोगिता में सुभाषचन्द्र बोस दल प्रथम एवं भगतंिसंह दल द्वितीय स्थान पर रहा। विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में कक्षा 10 केे खीमसिंह व दल ने प्रथम , कक्षा 11 के किशोरनाथ व दल ने द्वितीय एवं संतोष कुमारी व दल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर विद्यालय के श्री मानसिंह चैहान, श्री भगवानसिंह, श्री राधेश्याम मीणा आदि ने प्रतियोगिताओं के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

error: Content is protected !!