अजमेर / अखिल भारतीय साहित्य परिषद् और महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 25 अक्टूबर, 2015 से तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय महिला साहित्यकार सम्मेलन‘ का आयोजन किया जाएगा। मुख्य संयोजक डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद् के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर यह पहला वृहत् आयोजन हो रहा है। ‘महिला महीयसी‘ विषय पर केन्द्रित इस अखिल भारतीय सम्मेलन में देशभर से विविध भाषाओं की सभी साहित्यिक विधाओं की महिला रचनाकारों के साथ-साथ केन्द्र-राज्य की कई महिला मंत्रीगण, प्रशासनिक अधिकारी, शोध विद्यार्थी और प्रबुद्धजन भी भाग लेंगे। विश्वविद्यालय के स्वराज सभागार में इन तीन दिनों में होने वाले विविध चर्चा सत्रों में महिला जीवन, महिला लेखन के साथ महिलाओं के उत्कर्ष एवं अवदान पर विचार किया जाएगा।
उमेश कुमार चौरसिया
सह-संयोजक
संपर्क-9829482601