अजमेर / कला-साहित्य के प्रति समर्पित संस्था ‘नाट्यवृंद‘ द्वारा आगामी 24 अक्टूबर, 2015 शनिवार को शाम 5 बजे इण्डोर स्टेडियम सभागार में संवेदनशीन कवि डॉ. राजेन्द्र तेला ‘निरंतर‘ के छठे काव्य संग्रह ‘मन के गुब्बारे‘ और प्रथम कथा-संग्रह ‘परम्परा‘ का लोकार्पण व पुस्तक चर्चा का आयोजन होगा। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद् व वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली करेंगे तथा कवि-कथाकार डॉ. विनोद सोमानी ‘हंस‘, डॉ शकुन्तला मित्तल एवं डॉ शकुन्तला तँवर सारस्वत अतिथि होंगे। इस अवसर पर गोपाल गर्ग, डॉ नवलकिशोर भाभड़ा, बख्शीश सिंह, डॉ. रमेश अग्रवाल, एस.पी.मित्तल, डॉ शमा खान, डॉ पूनम पाण्डे, विनीत लोहिया, डॉ के.के.शर्मा, अनिल गोयल इत्यादि साहित्यकार दोनों पुस्तकों पर समालोचनात्मक चर्चा भी करेंगे।
उमेश कुमार चौरसिया
संयोजक
संपर्क-9829482601
