शाह ने खट्टर-सोम-साक्षी को दी वॉर्निंग

amit shahगोहत्या, दादरी कांड और बीफ पर बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इसी मुद्दे को लेकर रविवार को बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, सांसद साक्षी महाराज, मेरठ के सरधना के एमएलए संगीत सोम, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और महेश शर्मा को बीजेपी हेडक्वार्टर पर तलब किया। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में शाह ने उन्हें आगे इस तरह की बयानबाजी से परहेज करने की वॉर्निंग दी। हालांकि, मीटिंग के बाद संगीत सोम ने कहा कि वे पार्टी से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिले। बातचीत के टॉपिक के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।

error: Content is protected !!