शहर के 50 वार्डो में फोगिंग पूर्ण

अजमेर 19 अक्टूबर। अजमेर शहर के 60 वार्डों में से 50 वार्डों में डेंगू के मच्छर को भगाने के लिए फोगिंग का कार्य पूर्ण किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने बताया कि अजमेर शहर के 60 मे से 50 वार्डों में डेंगू के मच्छर को भगाने के लिए फोगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष 10 वार्डों में फोगिंग जारी है। जिनमें लाखन कोटडी, होली दड़ा, पूरानी मण्डी एवं शीशाखान तथा इनके आस-पास के क्षेत्रा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी 20 फोगिंग मशीने कार्यरत है। अजमेर जिले में 11 अक्टूबर के पश्चात जिले में डेंगू का कोई नया केस रिकाॅर्ड नहीं हुआ है।

error: Content is protected !!