अजमेर 19 अक्टूबर। वृद्ध, विधवा, परित्यक्ता, विशेष योग्यजन पेंशनर्स जिनका भामाशाह कार्ड योजना में पंजीयन पश्चात सीडिंग कार्य पूर्ण हो चुका है, की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान उनके सीबीएस युक्त बैंक खाते के माध्यम से किया गया है।
जिन पेंशनर्स के बैंक खाता सीडिंग का कार्य अभी पूर्ण नही हुआ है अथवा जिन पेंशनर्स ने भामाशाह योजना में पंजीयन नहीं करवाया है, की माह अगस्त व सितम्बर 2015 की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का भुगतान परम्परागत तरीके से मनीअॅार्डर्स आदि द्वारा भिजवाया गया है। किसी भी पेंशनर को पेंशन से वंछित नहीं रखा जायेगा।