करोडों की ठगी कर फर्जी पावर आफॅ अटोर्नी तैयार करने आरोपी गिरफ्तार

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार माफियाओ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी वृत नसीराबाद डॉ. हरिप्रसाद सोमानी के द्वारा पुलिस थाना श्रीनगर में गठित टीम थानाधिकारी सुगन सिंह स.उ.नि.,,कुलदीप सिंह रामस्वस्रूप हैड0, सांवरलाल, पिन्टुं रामकिषन, मूलचन्द के द्वारा कार्यवाही करते हुये भू माफिया इब्राहीम उर्फ लाला पुत्र गफुर मौहम्मद जाति मुसलमान उम्र 44 साल निवासी सोमलपुर थाना रामगंज जिला अजमेर को गिरफतार किया गया उक्त भू माफिया को आदि वैलफेयर ट्रस्ट पंजिकृत कार्यालय 101 गगनदीप बिल्डिग 12 राजेन्द्र पैलेस नई दिल्ली ने ग्राम लवेरा स्थित पटवार क्षेत्र में किसानों से करीब 60 बीघा भूमि पर बने हुए फार्म हाउस की देखरेख व क्षेत्र में जमीन खरीदने व बेचने के लिये अधिकृत कर रखा है उक्त भू माफिया ने उसका फायदा उठाते हुए लवेरा पटवार क्षेत्र के किसानों उंकार, बगती पत्नि गंभीरा ,जगराम, देवा, गोविन्द, उगमा,सुखदेव, मोहन, सुवा, रामा, लाला, जग्गा जातियान गुर्जर निवासीगण लवेरा, सुवा भाम्भी निवासी लवेरा से एन.एच. 79ए पर स्थित कृषि भूमि खरीद-फरोक्त का काम शुरू किया उक्त मि0 नटवरलाल ने ग्राम लवेरा के ग्रामवासीयों में अपना विष्वास जमाते हुए ट्रस्ट की ओर से और भूमि खरीदने बेचने का अपना पावर दिखाते हुए ग्रामवासियों से पहले खरीदी हुई भूमि के दौरान अतिरिक्त फोटो लेकर अपने पास रख ली और उनको धोखा देते हुए उन फोटों से ग्रामवासियों के नाम सेउनकी जमीन की जानकारी कर फर्जी पावर ऑफ अटोर्नी तैयार कर स्वयं के नाम बना कर ट्रस्ट को उक्त भूमि कॉलेज के लिये खरीदने की जानकारी देते हुए धोखे में रखकर अपने पावर से करोडो की भूमि ट्रस्ट के नाम बेचान कर दी और करीब 1 करोड रूपये हडप गया जिसको आज मुकदमा नम्बर 102/2015 धारा 420,,467,468,469,471,120बी भा.द.स. थाना श्रीनगर में गिरफ्तार किया गया है जो उक्त भू माफिया लोगो से लाखों रूपये उधार लेकर उनको चैक देकर लोगो को गुमराह कर छिपता फिर रहा था जिसके न्यायालय में सात प्रकरण चैक अनादरन के विचाराधीन हैं उक्त भू माफिया फर्जीवाडे का कार्य पिछले 3 वर्षों से कर रहा हैैं। प्रकरण का अनुसंधान स.उ.नि. कुलदीप सिंह द्वारा किया जा रहा है
चोर गिरफ्तार, एक्टीवा स्कूटर बरामद
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेषानुसार चलाये जा रहे अवैध वाहनो की चोरी की रोकथाम के तहत पुलिस थाना गंज में नितेष अग्रवाल पुत्र रवित स्वरूप जाति अग्रवाल उम्र 35 साल नि. प्रकाषनगर गली न. 02 फायसागर रोड थाना गंज ने थाना पर एक तहरीर पेष की कि मैं पचौली चौराहा मोती विहार कॉलोनी रामनगर अजमेर में शैलेन्द्र अग्रवाल के घर गया था। जहां स्कूटर न. आरजे 01 एस वाई 5001 खडा कर घर के अन्दर गया । वापस बाहर आकर देखा तो मेरा स्कूटर कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बिना इजाजत के चुराकर ले गया है। मैंने काफी तलाष की पर स्कूटर नहीं मिला। आदि तहरीर पर मु.न. 187/15 धारा 379 आई.पी.सी. में दर्ज कर तलाष स्कूटर व मुल्जिम आरम्भ की गई।दौराने अनुसंधान आज दिनांक 22.10.15 को दीपक गर्ग पुत्र सुनिल गर्ग उम्र 18 साल जाति अग्रवाल मकान नम्बर 168/8 गली नम्बर 2 अग्रवाल धर्मषाला के बक्षीजी की कोठी थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया एक्टीवा स्कुटर नम्बर त्श्र01.ैल्.5001को बरामद किया गया ।
धोखाधडी कर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के आरोप में छः आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मांगलियावास में न्यायालय से इस्तगासा अन्तर्गत 156;3द्ध जा.फौ. में परिवादी बींजा पुत्र अहमद जाति जाचक उम्र 85 साल निवासी ग्राम अमरगढ का मुल्जिमान द्वारा एक राय होकर षडयन्त्र रचकर धोखाधडी कर फर्जी तरीके से प्रार्थी की कृषि भूमि की रजिस्ट्री कराने बाबत का प्राप्त हुआ जिस पर थाना हाजा पर मु.नं. 174/15 धारा 420,467,468,471,120बी ता.हि. में दर्ज किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण हाजा में अनुसंधान अधिकारी पीरू लाल सउनि. द्वारा निम्नलिखित मुल्जिमान को गिरफतार किया गया है। नौरत उर्फ नरेन्द्र पुत्र गुलाब उम्र 30 साल जाति भाट निवासी ग्राम अमरगढ थाना मां0वासमोहन पुत्र गुलाब उम्र 26 साल जाति भाट निवासी ग्राम अमरगढ थाना मां0वाससुरेष पुत्र गुलाब उम्र 22 साल जाति भाट निवासी ग्राम अमरगढ थाना मां0वाससोहन उर्फ सोनू पुत्र गुलाब उम्र 25 साल जाति भाट निवासी ग्राम अमरगढ थाना मां0वासकैलाष सिंह पुत्र सायर सिंह उम्र 34 साल जाति रावत निवासीगण ग्राम अमरगढ थाना मां0वास सीमा पत्नि रवि प्रकाष उम्र 24 साल निवासी आम्बा का बाडिया माखुपुरा थाना आर्दषनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया।

अवैध हथियार सहित दों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना अलवर गेट व जवाजा ने की कार्यवाही में
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध हथ्यिारो की तस्करी की रोकथाम के तहत पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया की थानाधिकारी मय समुन्द्र सिह हैका करण सिह,प्रकाशचन्द्र जीप सरकारी चालक हरीराम के थाना से वास्ते गश्त व जुरायक कन्टोल हेतु रवाना होकर अलवरगेट चौराया अजमेर पहुचा जहॉ पर मुखबिर खाश ने इत्तला दी की एक व्यक्ति कुम्हार मौहल्ला जादूगर मे नंग्गी तलवार लेकर खडा है और आते जाते राहगीरो को रोककर शराब के पैसे मांग रहा है जो किसी के साथ भी संज्ञेय अपराध कर सकता है आदि इत्तला विश्वसनीय होने पर मन् थानाधिकारी मय जाप्ता के रवाना होकर कुम्हार मौहल्ले जादूगर पहुचा तो एक व्यक्ति अपने हाथ मे तलवार लिये हुऐ खडा दिखाई दिया जिसको जाप्ते की मदद से जाकर पकडा तथा नाम पता पूछा तो अपना नाम भोला उर्फ भोलाशंकर पुत्र रामस्वरूप उम्र 45 साल निवासी कुम्हार मौहल्ला जादूगर का होना बताया तथा अपने कब्जे मे तलवार रखने बाबत लाईसेन्स व परमिट मांगा तो नही होना बताया नाही मिला उक्त व्यक्ति का उक्त कृत्य अपराध धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की हद मे आना पाया जाने पर मौके पर ही उक्त व्यक्ति को जरिये फर्द गिरफतार किया तथा तलवार को जरिये फर्द जप्ती पृथक से जप्त कर शील्ड मोहर कर मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर हाजिर थाना आकर मुल्जिम भोला उर्फ भोलाशंकर पुत्र रामस्वरूप उम्र 45 साल निवासी कुम्हार मौहल्ला जादूगर के विरूद्ध प्रकरण सख्या 283/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

थाना जवाजा
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेशानुसार अवैध शराब की बिक्री,व अवैध हथियार लेकर घुमने वालो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना जवाजा में किशन सिह एएसआई ने मय हमराही मुलाजमानो के मुखबीर की इतला पर दौराने गस्त अभियुक्त चिम्मन सिह पुत्र मोती सिह जाति रावत उम्र 23 साल निवासी शाहपुरा थाना जवाजा के कब्जे से अवैध रुप से बिना परमीट व लाईसेन्स के एक नंगी तलवार जिसकी कुल लम्बाई 84सेमी को बरामद कर जरिये फर्द जब्त की गई। एंवम अभियुक्त चिम्मन सिह को जरिये फर्द गिरफतार किया गया। वापसी थाना पर मु0न0 276/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर थानाधिकारी द्वारा अनुसंधान आरम्भ किया गया।

नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के आदेषानुसार चलाये जा रहे चोर, नकबजनी अपराधियो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना केकडी में मुकदमा न 376/15 धारा 457,380 आईपीसी मे मुल्जिम भवरलाल पुत्र भज्जा मोग्या निवासी धौलाई थाना केकडी व मुल्जिम सम्पत पुत्र बजरंग मोग्या निवासी धौलाई थाना केकडी को मुकदमा मे मतलूब होने से गिरफ्तार किया जिनसे तफतीष करने पर थाना ईलाका की 10-15 स्थानो की नकबजनी करना कबूल किया है तथा टोक जिला मे भी अन्य चोरी की वादाते कबूल की है। इनका एक साथी अन्य प्रकरण मे जे0सी0 मे चल रहा है जिसको जरिये प्रोडेक्सन वारण्ट गिरफतार किया जाकर तफतीष की जायेगी व अन्य मुल्जिमानो को गिरफतार किया जायेगा। सभी मुल्जिमान मोग्या जाति के है जो खानाबदोष है। मुल्जिम भवरलाल पुत्र भज्जा मोग्या निवासी धौलाई थाना केकडी व मुल्जिम सम्पत पुत्र बजरंग मोग्या निवासी धौलाई थाना केकडी को आज दिनंाक 22/10/2015 को न्यायालय मे पेष किया गया जिनका 2 दिन का पी0सी0 रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

अवैध शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना अलवरगेट ,रामगंज ,ब्यावरसिटी ने की कार्यवाही में
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अवैध शराबीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थााना अलवरगेट में दिनेश कुमार थानाधिकारी ने बताया की ् उगनलाल ,मनीष कुमार संदीप हरीराम के थाना से मय अनुसंधान बॉक्स के गश्त ईलाका हेतु रवाना होकर 12.45 पर होटल दाताईन श्रीनगर रोड पर पहुचा जहॉ पर जरिये मुखबिर खाश के मन् थानाधिकारी को ईत्तला मिली की एक दुबला पतला सा लडका एलएमएल स्कूटर पर देशी शराब की पेटिया लेकर गुलाबबाडी फाटक की तरफ से आ रहा है तथा मार्टिण्डल ब्रिज होता हुआ सांसी बस्ती मे जायेगा लडका सांसी बस्ती का है मुताबिक हुलिये का लडका राजा साईकिल चौराया की तरफ से एलएमएल स्कूटर पर आता नजर आया जो पुलिस के देखकर स्कूटर की रेस लगा कर तेज की जिसे मुलाजमानो की मदद से रोका व नाम पता पूछात को उसने अपना नाम रवि पुत्र ललित कुमार जाति संासी उम्र 19 साल निवासी सरकारी स्कूल के पास सांसी बस्ती भंगवानगंज अजमेर का होना बताया जिससके स्कूटर पर रखे कटटे व थेलो के बारे मे पूछा तो कोई संतोष जनक जबाव नही देने पर थेले कटटो को चैक किया कटटे मे 6 पेटिया व थैले मे 4 पेटिया जिनमे देशी मदिरा घूमर शराब के पव्वे भरे हुऐ थे मिले मुल्जिम रवि से उक्त पेटियो के बाबत लाईसेन्स व परमिट मांगा तो नही होना बताया नाही मिला रवि का उक्त कृत्य धारा 19/54 आबकारी अधिनियम की हद मे आना पाया जाने पर मुल्जिम रवि को मौके पर ही अपने जुर्म से आगाह कर गिरफतार किया गया तथा कुल 10 पेटी शराब को जरिये फर्द जप्ती जप्त किया गया तथा मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर कुल देशी मदिरा 480 पव्वो व मय मुल्जिम के हाजिर थाना आकर प्रकरण सख्या 282/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना रामगंज मे सउनि0 मुकेष कुमार चौकी प्रभारी भगवानगंज अजमेर द्वारा मय जाप्ता फूल सिंह, छोटू लाल की मदद से सांसी बस्ती सरकारी स्कूल के पास भगवानगंज अजमेर पर दबीष देकर मुल्जिम नरेष सांसी पुत्र सुरेष सांसी जाति सांसी उम्र 43 साल निवासी सांसी बस्ती भगवानंज थाना रामगंज अजमेर हाल मकान नं0 288 जेपी कोलोनी मदार थाना अलवरगेट अजमेर के कब्जे से अवैध 5 पेटी शराब को जप्त कि गयी जिनमे देषी सादा मदिरा के कुल 240 पव्वे भरे हुये पाये गये। उक्त हार्डकोर अपराधी के विरूद्व विभिन्न थानो मे 35 प्रकरण दर्ज है। उक्त हार्डकोर अपराधी चोरी करने का एंव अवैध शराब बेचने का आदि है। मुल्जिम के विरूद्व मु0न0 243/15 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना ब्यावर सिटी में उनि0 बाबूलाल सवाई सिंह, गणपतराम मय प्राईवेट वाहन एवं अनुसंधान बॉक्स के वास्ते ईलाका गस्त एवं जुरायम कन्ट्रोल हेतू थाना से रवाना हो ईलाका गस्त करता हुआ भगत चौराहा, चांग गेट हो उदयपुर रोड चूंगी नाका पहुचा जहां जािये मुखबीर सूचना मिली की एक व्यक्ति देशी अग्रेजी शराब के पव्वे एव ंबीयर एक कट्टे में ले कर बेचने के लिये गुरूकृपा किराणा स्टोर के सामने खडा है। सूचना विश्वनीय होने पर सवाई सिंह को दो स्वतंत्र मोतबीरान तलब कर लाने रवाना किया जिसने थोडी देर बाद वापस आकर बताया है कि कोर्ट कचहरी के चक्कर में कोई गवाह बनने को तयार नही है जिस पर हमराही जाप्ता को मुखबीर की ईतला से अवगत करा कर रवाना हो गुरूकुपा किराणा स्टोर के सामने पहुचा जहां मुताबिक सूचना मुखबीर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति अपने दाहिने हाथ में प्लास्टिक का कटटा लिये हुये दिखाई दिया जो पुलिस जाब्ते को बावर्दी देखकर भागने लगा जिसे जाब्ते की मदद से पकडा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश सिंह पुत्र अमर सिंह जाति- रावत उम्र- 26 साल निवासी – हाउसिंग बोर्ड सेक्टर नं. 1 ब्यावर का होना बताया हाथ में लिये हुये कटटे के बारे में पूछने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया जिस पर कटटे को नीचे उतरवा मुेह खोल चैक किया तो 32 पव्वे एवं 03 पव्वे अग्रेजी के पव्वे एवं 07 बीयर की बोतले मिली। लाईसेंस एवं परमिट के बारे पूछा तो कोई जवाब नही दिया तो उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवं मौके की कार्यवाही मौके पर कर थाना हाजा मय जाब्ता एवं गिरफ्तार शुदा मुल्जिम एवं शील्ड श्राुदा माल के साथ पहुचा एवं मुल्जिम को बाद जामा तलाशी बन्द हवालात किया गया एवं शील्ड शुदा माल को मालखाना में जमा करवाया गय एवं एक लिखित रिपोर्ट पेश कर मु.नं. 764/15 धारा 19/54 रा.आ.अ. में दर्ज किया गया।

जुआ खेलते आठ आरोपी गिरफ्तार
थाना क्रिष्चंनगंज, मदनगंज
पुलिस थाना क्रिष्चंनगंज में सउनि0 उदयलाल प्रदीपसिंह व जेठाराम के दौराने गश्त मुखवीर खास की इतिला पर मित्तल अस्पताल के सामने टैक्सी स्टैण्ड पर अभिुयक्तगण 1. नरेन्द्रसिंह पुत्र सुगनसिंह जाति राजपूत उम्र 35 साल नि. नृसिंह पुरा रामनगर 2.पीर मोहम्मद पुत्र खाज जाति घोसी उम्र 45 साल नि. दारू के ठेके के पास बड़ी नागफणी अजमेर 3. राकेश पुत्र बीरमसिंह जाति रावत उम्र 28 साल नि. तेजा चौक कोटडा 4. महेन्द्रसिंह पुत्र सीताराम जाति राजपूत उम्र 35 साल नि. मोदी मेडिकल के पास पसंद नगर कोटडा़ ,द्वारा सार्वजनिक स्थान पर ताश पति से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने पर आरोपीगण के कब्जे से कुल असयाय जुआ रकम 1000/-रूपये मय 52 ताश पति जरीये फर्द जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं आरोपीगण को अदम अदखाल जमानत जरीये फर्द गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 458/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. दर्ज किया गया
पुुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेशानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ , सट्टा की रोकथाम के तहत पुलिस थाना मदनगंज के एसआई हनुमान सहाय मय टीम के सरकारी स्कूल के पास मेहनत नगर के पास से सार्वजनिक स्थान पर ताश पत्ती से जुआ खेलने के आरोप मे 1. मनीश पुत्र गौरी शंकर माली निवासी शिवाजी नगर मदनगंज 2. लवी पुत्र अशोक बोहरा निवासी मेहनत नगर 3 योगेश पुत्र हेमराज वैष्णव निवासी मेहनत नगर 4. गोपाल पुत्र रामस्वरुप तेली निवासी नया शहर खिडकी चौक किशनगढ जिला अजमेर को गिरफतार कर उनके कब्जे से सटटा राशी 1950 रुपये जप्त किए गए एवं प्रकरण संख्या 324/15 धारा 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया है।

लुट का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मांगलियावास में परिवादिया रेखा पत्नि गिरधारी जाति रावत पुत्री मांगूसिंह निवासी कोटाज बाडिया थाना मांगलियावास जिला अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मैं अपने पीहर आयी हुई थी। कोटाज माताजी के जाकर वापस अपने भाई व बच्चों के साथ मोटरसाईकिल पर घर आ रही थी तभी 3-4 व्यक्ति मोटरसाईकिल पर आये व हमारी मोटरसाईकिल को रूकवाकर मेरे साथ छीना झपटी कर मेरी नथ, रखडी व कनकती जबरन छीन ली तथा मौके से भाग गये। एक व्यक्ति को राहगीर की सहायता से मौके पर पकड लिया गया। आदि पर प्रकरण संख्या 186/15 धारा 394 ता.हि. में दर्ज कर मुल्जिम दीपक उर्फ दीपू पुत्र सायर सिंह जाति रावत निवासी नयां बडगांव हटूण्डी रोड, थाना आदर्षनगर जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया ।

ट्रक पलटने से दुर्घटना में 01 घायल
पुलिस थाना किषनगढ में ट्रक न0 त्श्र 32 ळ। 2191 जिसमें लहसुन व प्याज की बोरिया भरी हुई थी। भीलवाडा से किषनगढ आते समय सिलोरा पीटीएस के सामने आगे से चलते ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाने से उक्त ट्रक पिछे घुस गया व असंतुलित होकर पलटी खा गया। जिससे उसमें भरी हुई प्याज व लहसून की बोरियां रोड पर बिखर गई। उक्त गाडी का खलाषी दुर्घटना में आई चोटांे से घायल हो गया जिसको ईलाज हेतू वाईएनएच हॉस्पीटल किषनगढ भर्ती कराया गया। ट्रक रोड पर पलटी खाने से रोड अवरूद्ध हो गया। जिस पर वाहनों को दुसरी लेन से डायवर्ट कर यातायात सुचारू करवाया गया। मौके पर ट्रको को हटाने की कार्यवाही जारी है।

मिषन मदमस्त मे 98गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, बान्दरसिदंरी 1,गेगल 1,मदनगंज 3,रूपनगढ 1,क्रिष्चनगंज 3,मांगलियावास 1,रामगंज 2,नसीराबाद सिटी 3,ब्यावर सिटी 5,नसीराबाद सिटी 3,किषनगढ 4,जवाजा 1,गांधीनगर 2,सावर 1,कुल,31,510 कि कार्यवाही में थाना,बान्दरसिदंरी 2,मसुदा 3,रूपनगढ 2,अरांई 2,जवाजा 6,कुल, 15, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,पुष्कर 2,मदनगंज 6,क्रिंष्चनगंज 6,सरवाड 2,रामगंज 2,गांधीनगर 2,कुल 20,अन्य पुलिस एक्ट मे थाना बान्दरसिदंरी 2,कुल’02,

षांति भंग मे,17,गिरफ्तार
थाना, गेगल 2,मसुदा 2,मांगलियावास 2,सरवाड 1,पुष्कर 7,पीसांगन 2,सावर 1,कुल 17
13 आरपीजीओ में थाना मदनगंज 4,क्रिंष्चनगंज 4,कुल 8
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना अलवर गेट 1, जवाजा 1,कुल 02
वारन्टी गिरफ्तार में थाना कुल
19/54 आबकारी एक्ट मेें थाना,अलवर गेट 1, रामगंज 1,ब्यावर सिटी 1,कुल 03

error: Content is protected !!