महिला साहित्यकार सम्मेलन का उद्घाटन 25 को

mds univercity 1अजमेर / देशभर की विविध प्रान्तों की कई भाषाओं की महिला साहित्यकारों का अनूठा संगम होगा ‘अखिल भारतीय महिला साहित्यकार सम्मेलन‘ में। अखिल भारतीय साहित्य परिषद् अजयमेरू और महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के स्वराज सभागार में आयोजित किये जा रहे इस तीन दिवसीय साहित्यिक समागम का उद्घाटन कल 25 अक्टूबर, 2015 को प्रातः 11 बजे होगा। मुख्य संयोजक डॉ. बद्रीप्रसाद पंचोली ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि शिक्षा राज्यमंत्री प्रो वासूदेव देवनानी और महिला व बाल विकास राज्यमंत्री अनीता भदेल होंगे। अध्यक्षता मदस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कैलाश सोढाणी करेंगे तथा सारस्वत अतिथि लखनऊ की डॉ विद्याबिन्दु सिंह होंगी। जिला प्रमुख वन्दना नोंगिया स्वागताध्यक्ष के रूप में रहेंगी।
सम्मेलन के दौरान दस विचार सत्रों में महिला जीवन, महिला लेखन के साथ महिलाओं के उत्कर्ष एवं अवदान पर विचार किया जाएगा। आयोजन समिति में डॉ. अखिलेश शर्मा, डॉ दुष्यन्त पारीक, गौरव चौरसिया, कालिंदनंदिनी, डॉ बीना शर्मा, डॉ शमा खान, डॉ पूनम पाण्डे, डॉ विमलेश शर्मा, डॉ चेतना उपाध्याय, वर्तिका शर्मा इत्यादि को प्रभारी बनाया गया है। समापन समारोह में गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा, केबिनेट मंत्री किरण माहेश्वरी, महिला आयोग की अध्यक्षा सुमन शर्मा, स्वामी अनादि सरस्वती व महापौर धर्मेन्द्र गहलोत को आमंत्रित किया गया है।
उमेश कुमार चौरसिया
सह-संयोजक
एवं अजमेर जिला संयोजक(अ.भा.सा.प.)
संपर्क-9829482601

error: Content is protected !!