अजमेर/ श्री राधा कृष्ण सखा परिवार द्वारा नगर निगम अजमेर द्वारा चल रही रामलीला में भगवान राम का राज्याभिषेक कर वृन्दावन से रामलीला मंचनको पधारे कलाकारों का सम्मान किया।
श्री उमेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर नगर निगम अजमेर के महापौर श्री धर्मेन्द्र जी गहलोत, मेला संयोजक श्री भागीरथ जोशी, गजेन्द्र सिंह रलावता का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर श्री ओम प्रकाश मंगल, श्री किशन चन्द बंसल, श्री अशोक पंसारी, श्री पवन फतेहपुरिया, श्री घनश्याम गर्ग, श्री हनुमान श्रीया, श्री श्याम सुन्दर बंसल, श्री ईश्वर चन्द्र अग्रवाल, श्री अशोक टांक, श्री अशोक अग्रवाल, श्री महेश चन्द गुप्ता, डाॅ. विष्णु चैधरी, श्री गोकुल अग्रवाल सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।
श्री राधा कृष्ण सखा परिवार द्वारा दिनंाक 25 अक्टूबर को सायं 7ः30 बजे से राजहंस वाटिका जयपुर रोड पर रास रासेश्वर श्री राधे कृष्ण एवं मां भगवती को समर्पित गरबा एवं महारास का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अजमेर का प्रबुद्ध गुजराती समाज के प्रमुुख प्रतिनिधि के पावन सानिध्य में गरबा एवं महारास का आयोजन किया जायेगा साथ ही अजमेर की प्रसिद्ध नृत्यागंना सुश्री अर्जिता बंसल भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। कार्यक्रम का संयोजन श्री विमल गर्ग करेंगे एवं उनके साथ ही हनुमान श्रीया, अशोक टांक, अनिल गर्ग, ईश्वर चन्द्र अग्रवाल को संयोजक मनोनीति किया है।
उमेश गर्ग
मो. 9829793705