पुष्कर में तिलोरा रोड पर स्थित ओम बटुक पेट्रोलियम में आज से ग्राहकों के लिए इंडियन ऑयल कोर्पोर्रेशन के तत्वावधान में आज से मूवी मस्ती स्कीम का शुभारम्भ बदलता पुष्कर के संपादक अनिल सर और पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा ने किया ।पेट्रोल पंप के संचालक पूर्व पार्षद टीकम शर्मा ने बताया की आज से शुरू हुई स्कीम में दो पहिया वाहन में 300 रूपये और चार पहिये वाहन में 1000 रूपये का पेट्रोल लेने एक कूपन दिया जायेगा ।हर सप्ताह शुक्रवार के दिन 4 विजेता लक्की ड्रा के माध्यम से चुने जाने के बाद बाइस्कोप जी सिने मॉल अजमेर का मूवी मस्ती का मुपत टिकट दिया जायेगा।यह स्कीम आज से 19 दिसम्बर तक चलेगी।
