अजमेर सिंधी सेन्ट्रल महासमिति का दीपावली स्नेह सम्मेलन 14 को

अजमेर सिंधी सेन्ट्रल महासमिति, अजमेर की बैठक पडाव स्थित संत कवंरराम धर्मशाला में श्री नरेन शाहनी भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रचार सचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस महासमिति व्दारा दिनांक 14 नवम्बर, 2015 को दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम की तैयारियों एंव व्यवस्था बाबत चर्चा की गई । कार्यक्रम को सफल बनानें के लिये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई ।
महासचिव गिरधर तेजवानी नंे बताया कि दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन सभी सामाजिक एंव व्यापारिक संगठनों को जोडकर 14 नवम्बर,15 को दीपावली स्नेह मिलन का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों की प्रष्नोत्तरी, व महापुरूषों के वेषभूषा धारण कर कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा । कार्यक्रम में आतिषबाजी, दीपदान, महाआरती, सामुहिक छेज डांडिया लगाई जायेगी उसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा ।
उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थानी नें बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन/तैयारी की जिम्मेदारी श्री भगवान कलवानी को दी गई है तथा शहर के अलग अलग क्षैत्रों में जैसे आदर्ष नगर में जगदीष अबिचन्दानी, चन्द्रवरदायी नगर में हरीष खेमानी, पंचषील क्षैत्र में मोहन चैलानी, मुकेष आहूजा, आषा गंज में जयकिषन लख्यानी, अजीत पमनानी, डिग्गी क्षैत्र में दिलिप बूलचन्दानी, नरेन्द्र बसरानी, मदार गेट क्षैत्र के लिये राजेष आनन्द, अजयनगर में भगवान कलवानी, वैषालीनगर में प्रकाष जेठरा, किषन केवलानी, बलदेवनगर नगर में रमेष टिलवानी सिंधी समाज के लोगों को दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में जोडनें के लिये एंव कार्यक्रम को सफल बनानें की जिम्मेदारी दी गई है ।

error: Content is protected !!