दलितों पर हो रहे अत्याचार बंद करो – लोरोली

noratram loroli
noratram loroli
डॉ.अम्बेड़कर स्टुडेंट फ्रंट ऑफ इण्डिया (DASFI) व्दारा आज फरीदाबाद के
सुनपेड़ में दलित परिवार को जिंदा जलाने तथा दलित समुदाय पर लगातार बढ रहे
अत्याचार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवाई वाली केन्द्र
सरकार का कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी कर पुतला फूंका गया. जिलाध्यक्ष
जितेन्द्र देवठिया ने बताया डाक बंगले से कलैक्ट्रेट तक पुतले की
शवयात्रा निकाली गई.

प्रदेशाध्यक्ष नोरतराम लोरोली ने कहा कि देश में दलित समुदाय पर लगातार
अत्याचार का ग्राफ बढ रहा है मगर केन्द्र सरकार व विपक्ष कांग्रेस अपनी
राजनीति करने में लगे है। फरीदाबाद दलित काण्ड को कुत्ते से तुलना करने
वाले मंत्री वीके सिंह को सरकार बचा रही है,अगर मोदी सरकार दलित वर्ग की
हितैषी है तो वीके सिंह को दलित वर्ग का अपमान करने के लिए तुरंत
बर्खास्त कर जेल में डालो तथा सीएम मनोहर लाल खट्टर का इस्तीफा ले।

यह थे मुद्दे-
* देश में दलित समुदाय पर बढ रहे अत्याचारोंको रोकथाम के लिए जल्द उचितकदम उठायें।
* मंत्री वीके सिंह को बर्खास्त कर जेल में डालो।
* सीएम मनोहरलाल खट्टर का इस्तीफा लो.

यह रहे उपस्थित –

इस दौरान महासचिव अशोक वर्मा ने बताया कि रामचन्द्र रामपुरा,विरेन्द्र
फूलवारियां,पकंज कड़वासरा,मनोहरी,सुमिता वर्मा,विनोद
कुमारी,प्रदीपकुमावत,संजय,राकेश चिराणियां,अशोक रामपुरा,रवि
खारिया,गुरूदीप,सुनीलदेवठिया व राकेश देवठिया सहित सैकेड़ौ कार्यकर्ता
मौजूद थे।

error: Content is protected !!