जिले के सरपंचों ने 24 सूत्री मांगों का सौपा ज्ञापन
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेष चौहान ने बताया कि अजमेर सरपंच संघ द्वारा 24 मागों का ज्ञापन सौपा गया है। जिले के सभी सरपंचों द्वारा जिला परिषद द्वारा आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम का बहिस्कार करने की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेष चौहान ने तत्काल जिला परिषद के सभी उच्चाधिकारियों एवं सभी सरपंचों के साथ बातचीत कर सरपंचों को मनाने का प्रयास किया। सरपंच संघ द्वारा दिये गए ज्ञापन की सभी मांगों पर चर्चा के लिए जिला परिषद सभागार में सरपंचों के साथ बैठक कर बिन्दुवार चर्चा की गयी। सरपंच संघ द्वारा सौपे गए ज्ञापन को मुख्यमंत्री , ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज मंत्री, मुख्य सचिव राजस्थान सरकार एवं प्रमुख शासन सचिव, ग्रामीण विकास विभाग को प्रेषित कर दिया गया हैं। जिला परिषद सभागार में आयोजित सरपंच संघ की बैठक में अधिषाषी अभियंता,महानरेगा एनके टाक, अधिषाषी अभियंता (अभियांत्रिकी) कबीर अख्तर, सहायक अभियंता अवनीष तायल भी उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770
