आरपीएससी अध्यक्ष डाॅ. ललित के.पंवार ने वीसी से सभी कलक्टर व एसपी से जानकारी ली
आयोग के अध्यक्ष ने सभी कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से कहा कि त्राुटि रहित तरीके से परीक्षा को सम्पन्न कराना उनकी जिम्मेदारी होगी। इसके लिए जिला स्तर पर सभी प्रकार के उपाय किए जाने हैं। आयोग द्वारा परीक्षा के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश उन्हें जारी किए गए हैं। सभी सरकारी शिक्षण संस्थाओं व संस्थानों के परीक्षा केन्द्रों पर वीक्षक (इनपीजिलेटर) रेण्डमाईजेशन से लगाए जाएंगे। निजी संस्थानों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों पर भी 50 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को रेण्डमाईजेशन से लगाया जाएगा।
डाॅ. पंवार ने बताया कि आयोग 24 घण्टे उनकी सहायता के लिए उपलब्ध है। उन्होंने प्रत्येक जिले के कलक्टर व पुलिस अधीक्षक से वहां की आवश्यकता व समस्या के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा केन्द्रों पर सभी परीक्षार्थियों की पूरी जांच करने के पश्चात ही उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाएगा। महिला अभ्यर्थियों की जांच महिला कर्मियों द्वारा ही की जाएगी। वीडियोकाॅन्फ्रेसिंग में डाॅ. पंवार के साथ अजमेर जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक, सेवानिवृत उप पुलिस महानिरीक्षक एवं आयोग के विजीलेंस अधिकारी श्री बहादुर सिंह राठौड़, आयोग के सलाहकार एवं पूर्व सदस्य श्री के.एल. बैरवा, आयोग के संयुक्त निदेशक कम्प्यूटर श्री अखिलेश मित्तल, उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश सिंधी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
