दीपावली पर बिजली, पानी एवं चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश

aarushi-a-malik-thumbअजमेर 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने आगामी दिनों में मनाए जाने वाले दीपावली पर्व के दौरान 9 से 13 नवम्बर तक पानी, बिजली, चिकित्सा एवं कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के पूरी मुस्तैदी बरतने के निर्देश दिए हैं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव ने बताया कि जलदाय विभाग के अतिरक्त मुख्य अभियंता को दीपावली पर्व के दौरान नियमित जलापूर्ति रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि जिले में कहीं किसी प्रकार का असंतोष उत्पन्न ना हो। इसी तरह विद्युत आपूर्ति भी नियमित रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। विभाग को कहा गया है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बिना कटौती की विद्युत आपूर्ति बनाए रखे।
श्री यादव ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को दीपावली पर्व के दौरान पर्याप्त मात्रा में स्टाफ, दवाईयां, रोगी वाहन, आपातकालीन वार्ड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इसी प्रकार सभी उपखण्ड अधिकारियों को कानून व शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक प्रबंध करने को कहा गया है। सभी उपखण्ड मजिस्ट्रेट असामाजिक तत्वों एवं संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने की व्यवस्था करेंगे।

error: Content is protected !!