एसएससी के परीक्षा केन्द्र पते में संशोधन

अजमेर 30 अक्टूबर। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा हरि सुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के परीक्षा केन्द्र पते में संशोधन किया गया है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (द्वितीय) ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त उच्च माध्यमिक (10$2) परीक्षा 2015 रविवार एक नवम्बर, 15 नवम्बर, 6 दिसम्बर एवं 20 दिसम्बर को होना प्रस्तावित हैं। परीक्षा के लिए हरि सुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवाब का बेड़ा, अजमेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए हरि सुन्दर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आशागंज, पंजाब नेशनल बैंक के सामने, अजमेर किया गया है। परीक्षार्थी, वीक्षक एवं पर्यवेक्षक जिन्हें यह परीक्षा केन्द्र आवंटित किया गया है, संशोधित स्थान पर अपनी उपस्थिति देंगे।

error: Content is protected !!