अजमेर 30 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एससी-एसटी अत्याचार निवारण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी ने बताया कि अनुसूचित जाति – जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सितम्बर माह तक दर्ज एवं चालान पेश किए गए प्रकरणों पर चर्चा की गई। अत्याचार उत्पीड़न के एक प्रकरण पर आर्थिक सहायता कमेटी द्वारा स्वीकृत की गई।