ब्यावर, 02 नवम्बर। एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित रहेगी। इस आश्य की जानकारी निगम के सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम एवं सहायक अभियन्ता सीएसडी-द्वितीय ने पृथक-पृथक दी।
मंगलवार 3 नवम्बर को अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य करने हेतु सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम के अधीनस्थ 11 के.वी. छावनी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। कनिष्ठ अभियन्ता (सीएसडी-प्रथम) के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में नवरंग नगर, छावनी क्षेत्रा, ज्ञानचन्द सिंहल नगर, अजमेरी गेट, अमला मार्ग, डिग्गी मौहल्ला, सरावगी मौहल्ला, दर्जी गली, माधोपुरिया मौहल्ला, गोपालजी मौहल्ला, ठठेरा गली, तेजा चैक, फतेहपुरिया चैपड, साईका तकिया गली, बिचड़ली मौहल्ला, रेगरान छोटाबास इत्यादि क्षेत्रों में प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक सप्लाई बंद रहेगी।
सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता ने बताया कि एवीवीएनएल द्वारा 33 के.वी.जवाजा फीडर की विद्युत लाइनों के आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य हेतु मंगलवार 3 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक से संबंधित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता (सीएसडी-द्वितीय) नीरज गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को विद्युत रखरखाव एवं मरम्मत कार्य हेतु विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण गोहाना जीएसएस से निकलने वाले फीडर: 11 के.वी. ग्रामीण व रीको फीडर से संबंधित क्षेत्रा तथा दुर्गावास जीएसएस से निकलने वाले 11 के.वी. ग्रामीण फीडर से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्रभावित रहेगी।
11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड साकेतनगर फीडर क्षेत्रा में भी रहेगी बिजली बंद
सहायक अभियन्ता सीएसडी-द्वितीय ने बताया कि एवीवीएनएल द्वारा विद्युत लाइनों के रखरखाव व मरम्मत कार्य के तहत मंगलवार 3 नवम्बर को प्रातः 9 से अपराह्न 3 बजे तक 11 के.वी. हाउसिंग बोर्ड साकेतनगर से जुड़े गायत्राीनगर लिंक रोड़, मंगल मिश्री काॅटन प्रेस, गणेशपुरा, तगारी फैक्ट्री, हाउसिंग बोर्ड शनि महाराज का मंदिर, चैधरी काॅलोनी, सैक्टर नं. एक व तीन, कटारिया काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, तेजाजी का थान जालिया रोड़, ऐयरटेल टाॅवर, विद्याभारती स्कूल, कंजर बस्ती, गजानन्द काॅलोनी के नीचे आदि संबंधित क्षेत्रा में प्रातः 9 से अपराह्न 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। –00–
