अजमेर 03 नवम्बर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में जमा कराने होंगे।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गिरीश बचानी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2015 के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर जिला कलक्टर द्वारा निर्धारित कोटा अनुसार चयनित एवं आरक्षित आवेदकों की सूची जारी की गई है। यह सूची जिला कलक्टर एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड एवं देवस्थान विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवायी गई है। सूची के अनुसार मूल चयनित एवं आरक्षित से चयनित समस्त आवेदकों को 500 रूपए की धरोहर राशि संबंधित उपखण्ड कार्यालय में मंगलवार 10 नवम्बर तक आवश्यक रूप से जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ यात्रा सम्पन्न होने के पश्चात् धरोहर राशि मनीआॅर्डर द्वारा तीर्थ यात्रियों को लौटा दी जाएगी।