अजमेर 03 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में आयोजित होने वाली विकास प्रदर्शनी के लिए स्टाॅल का आवटंन आरम्भ हो गया है।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. विरेन्द्र गांधी ने बताया कि पुष्कर पशु मेला 2015 के लिए पशुपालन विभाग द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। विकास प्रदर्शनी 22 नवम्बर से 25 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। इसमें उत्पादों एवं सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए राजकीय, अर्द्धशासकीय एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को निशुल्क स्टाॅल का आवंटन किया जाएगा। प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए स्टाॅल का आरक्षण शास्त्राीनगर स्थित पशु पालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय अथवा विकास प्रदर्शनी के प्रभारी डाॅ. सुधाकर सैनी के पास कराया जा सकता है।