अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान अजमेर में

अजमेर 03 नवम्बर। एनसीसी का अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान 18 नवम्बर से अजमेर में आयोजित होगा।
नेशनल केडिट कोर द्वारा 10 दिवसीय अखिल भारतीय बालिका ट्रेकिंग अभियान का आयोजन 2 ट्रेकों में किया जाएगा। प्रथम ट्रेक 18 नवम्बर से प्रारम्भ होगा जिसमें आन्ध्र प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, दिल्ली, केरल, लक्ष्यद्विप, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वाेत्तर भारत, राजस्थान,पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं चंडिगढ़ की बालिका केडिट्स भाग लेंगी। इसी प्रकार द्वितीय ट्रेक आयोजन 28 नवम्बर से किया जाएगा। जिसमें जम्मू कशमीर, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पश्चिमी बंगाल एवं सिक्किम क्षेत्रा की केडिट्स होंगी।
इस अभियान का उद्ेश्य बालिका केडिट्स को पर्वतारोहण एवं दुर्गम यात्राओं के द्वारा व्यक्त्तिव विकास का अवसर प्रदान किया जाएगा। अभियान के द्वारा उनमें शारीरिक दक्षता, नेतृत्व कोैशल, आत्मविश्वास, अनुशासन, दल भावना, साहसिकता एवं विपरीत परिस्थितियों से झूंझकर बाहर निकलने की क्षमता विकसित की जाएगी। केडिट्स में प्रकृति तथा राष्ट्र के प्रति प्रेम भावना के जागरण के साथ-साथ अभियान विभिन्न प्रान्तों की संस्कृति से भी जोड़ने के लिए सेतु का कार्य करेगा।

error: Content is protected !!