निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर जारी

अजमेर 03 नवम्बर। धनवंतरी जयन्ती के उपलक्ष्य पर राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय लोंगिया में आयुर्वेद विभाग द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय लोंगिया की प्रभारी अधिकारी डाॅ. संध्या गौतम ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर 3 नवम्बर से शुरू हुआ जो 8 नवम्बर तक चलेगा। शिविर का प्रथम दिवस वरिष्ठ नागरिकों, स्त्राीयों एवं बालकों में होने वाले रोगों पर केन्द्रीत रहा। इसमें 202 रोगियों को निशुल्क ओषधी उपलब्ध करवाकर लाभान्वित किया गया। शिविर में डाॅ. लक्ष्मण प्रसाद, डाॅ. सुरेश चन्द्र, डाॅ. महेन्द्र माथुर एवं डाॅ. विशाल नाहैलिया ने अपनी सेवाएं दी।

error: Content is protected !!