अजमेर, 7 नवम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री हेमन्त कुमार गेरा ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराने के लिए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें तथा उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने वाले कार्यो को समयबद्धता के साथ सम्पादित करें। उन्होंने आगामी डेढ़ माह के लिए कार्यो के संबंध में कार्य योजना बनाकर प्राथमिकता से कार्य सम्पन्न कराने के भीे निर्देश दिए।
प्रबंध निदेशक शनिवार को डिस्काॅम मुख्यालय सभागार में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने का कि विद्युत कार्यो को समयबद्धता के साथ सम्पन्न कराने के लिए उच्च स्तर पर मोनिटरिंग की जा रही है। इन कार्यो में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने वाले कार्यो को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।
मुख्यमंत्राी जी के जिला कार्यक्रम में रहे सजग –
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्राी जी का जिलों में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सभी अभियंता सजग रहें तथा विद्युत क्षेत्रा में कोई कमी किसी जिले में मिलें तो उसे तत्काल सभी जिलों में भी दुरूस्त कराने की कार्यवाई की जाए।
फीडर एनर्जी आॅडिट शीघ्र करें-
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि फीडर की एनर्जी आॅडिट का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएं। इसमें आगामी डेढ माह में कुल 30 प्रतिशत फीडरों की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि एनर्जी आॅडिट रिपोर्ट में जिन फीडरों पर अधिक लोसेज होना पाया जाता है। वहां आई ई सी कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किया जाए ।
एफआईपी कार्यो को गम्भीरता से लें-
बैठक में प्रबंध निदेशक ने फीड़र इम्पू्रवमेंट प्रोग्राम के तहत किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि इस कार्य को गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि फीडर इम्प्रूवमेन्ट प्रोग्राम के तहत जो कार्य अभी भी शेष हैं उन्हें इसी माह के दौरान पूर्ण करलें। साथ ही वहां ट्रीपिंग एवं टीएण्डडी लोसेज का विश्लेषण भी करें।
बंद एवं खराब मीटर तत्काल बदलें –
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि घरेलू कनेक्शन एवं कृषि के थ्री फेज कनेक्शन के अतिरिक्त समस्त खराब मीटर तत्काल बदल दिए जाएं। वहीं शहरी क्षेत्रों में घरेलू खराब मीटर तीन माह से अधिक खराब नहीं रहें, ऐसे समस्त खराब मीटरों को बदल दिए जाएं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रा मे घरेलू खराब मीटर भी बदलने में तत्परता बरती जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सब डिवीजन में मीटर जारी करने की निर्धारित प्रक्रिया अपनाई जाएं।
नए कनेक्शन समयबद्धता से दें –
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि नए कनेक्शनों के लिए 31 अक्टूबर तक जिनके डिमाण्ड नोटिस जमा हो चुके है उन्हें प्राथमिकता से कनेक्शन जारी कर दिए जाएं। सर्विस लाईन केबिल जहां पहुंच चुकी है। वहां उसका उपयोग तत्काल तक कर रिपोर्ट भिजवाएं। इसमें हर घर बिजली डिस्काॅम आपके द्वार कार्यक्रम के बकाया कनेक्शनों को प्राथमिकता के साथ जारी किए जाएं।
राजस्व वसूली समय पर हों –
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली का कार्य पूर्ण प्राथमिकता से किया जाएं। कलेक्शन एफींसिएंसी शत प्रतिशत हों इसके लिए अभी से प्रयास करें। राजस्व वसूली कार्य को गति प्रदान करने के लिए अभियंताओं को वाहन भी उपलब्ध कराएं जाएंगे जो जिला पूल की दरों पर किराये पर ली जा सकेगी।
कार्य के आधार पर मिली ग्रेडि़ंग-
बैठक में पैन्डिंग कनेक्शन, कृषि कनेक्शन, एटी एण्ड सी लोसेज कम करने, बंद एवं खराब मीटर बदलने के कार्य का सर्किलवार उपलब्धियों का प्रदर्शन कर ग्रेड़ दी गई। उन्होंने डी एवं एफ गे्रड वाले सर्किल को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। गे्रडिंग सिस्टम में नए कनेक्शन देने एवं खराब मीटर बदलना, एटी एण्ड सी लोस कम करना, फीड़रवार टी एण्ड डी लोस कम करना, एफआईपी के तहत कार्यो की प्रगति पर गे्रडिंग दी गई। जोनवार ग्रेडिंग मं उदयपुर जोन प्रथम, झुंझुनूं जोन द्वितीय तथा अजमेर जोन तृतीय स्थान पर रहा। जबकि सर्किल में प्रतापगढ प्रथम, अजमेर शहर वृत्त द्वितीय तथा राजसमंद वृत्त अन्तिम स्थान पर रहा।
सतर्कता जांच हो प्रभावी-
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि बिजली चोरी रोकने के लिए की जा रही सतर्कता जांच के दौरान उपभोक्ताओं की बनाई गई वीसीआर पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। पुरानी वीसीआर पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाकर राशि की वसूली की जाएं। इसमें शिथिलता नहीं बरती जाएं।
काॅल सेन्टर पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण हों –
बैठक में प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि अधीक्षण अभियंता प्रतिदिन केन्द्र पर दर्ज शिकायतों को देखें तथा उन्हें निपटाने के लिए प्रभावी मोनिटरिंग भी करें। इस केन्द्र का टोलफ्री नम्बर 1800-180-6565 हैं। उन्होंने इस नम्बर का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इस काॅल सेन्टर की जानकारी हो सकें। उन्होंने बताया कि केन्द्र पर समस्या/शिकायत दर्ज होगी, जिसका नियत समय में निस्तारण किया जाना होगा।
आरजीजीवीवाई में कनेक्शन दें –
प्रबंध निदेशक ने निर्देश दिए कि राजीव गांधी ग्राम विद्युतीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जाना हैं। इस कार्य में गति लाएं।
सहायक अभियंता एवं एआरओ समन्वय से कार्य करें –
बैठक में प्रबंध निदेशक ने कहा कि सहायक अभियंता एवं एआरओ समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करेंगे तो कार्य अच्छा एवं समय पर होगा। जिसका उपभोक्ता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने अधीक्षण अभियंताओं से भी समय समय पर सहायक अभियंता एवं एआरओ की संयुक्त बैठक लेने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मीटर रीडिंग का कार्य को समय समय पर क्रोस चैक भी कराया जाना चाहिए।
बैठक में निदेशक तकनिकी श्री डी.के. शर्मा, निदेशक वित श्री नरेन्द्र कुमार माथुर, संभागीय मुख्य अभियंता श्री बी. एस. रत्नू (अजमेर जोन), श्री के.पी. वर्मा (झुंझुनूं), श्री आर.पी. सुखवाल (उदयपुर जोन), मुख्य अभियंता श्री एस. एस. मीणा (टी.डब्ल्यू/एम.एम.), मुख्य लेखाधिकारी श्री एम.के. जैन (राजस्व), श्री एस. एम. माथुर (एटीबी) सहित समस्त अधीक्षण अभियंता एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित थे।
