पुलिस थाना पुष्कर रेखा पुत्री राधेश्याम जाति धोबी उम्र 30 साल निवासी तोपदडा़ अजमेर ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि में रेखा पत्नि नन्दकिशौर पुत्र राधेश्याम अजमेर से बीकानेर जाने के लिए बैग लेकर बस में बैठी अजमेर पुष्कर के बीच बैग से 15000 रूपये नकद व चांदी का हार सोने के टोप, 4 लोंग व पायल की चार जोडी़ बिछिया व अन्य छोटा मोटा चांदी का सामान मेरे बैग में रखे सीट के निचे था जो अज्ञात चोर चुराकर ले गये आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 268/15 धारा 379 भादस में दर्ज कर अंनुसधान आरम्भ किया गया। समस्त थानाधिकारी राजस्थान को प्रकरण के माल मुल्जिमान की तलाश हेतु जरिये ईमेल मेसेज किया गया । दिनांक 4.11.15 को थाना क्लॉक टावर अजमेर द्वारा जरिये टेलिफोन इतिला दी कि 5 लोगों को डेैकती की साजिश रचते हुए गिरफ्तार किया गया है। जिन्होने अजमेर से पुष्कर के बीच बस में वारदात करना कबुला है इस पर थाना क्लॉक टावर जाकर उक्त अभियुक्तगण से प्रकरण हाजा में पुछताछ की गयी व विस्तृत पुछताछ नोट मुर्तिब कर शामिल पत्रावली किया गया जिसमें सभी अभियुक्तगण ने 10-12 दिन पहले अजमेर से पुष्कर के बीच बस में एक बैग से जेवरात व अन्य सामान चुराना जाहिर किया। प्रकरण हाजा में तफ्तीश हासला से अभियुक्तगण 1. शफिक पुत्र शमिम जाति मुस्लमान उम्र 30 साल निवासी रूकनसराय थाना कोतवाली नगर जिला बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश) 2.जकीया पुत्र उमरदराज जाति मुस्लमान उम्र 30 साल निवासी पूर्व में किरायेदार लम्बबन्दु का मकान रूकनसराय थाना कोतवाली नगर जिला बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश) हाल गांव दोहती थाना चांदपुर जिला बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश) 3.राजेन्द्र पुत्र स्व. कलुवा जाति कढेर उम्र 40 साल निवासी गंगथला थाना खुरजा जगंशन बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश) 4.दौजी पुत्र स्व. बहोरी जाति धोबी उम्र 40साल निवासी मकान संख्या 422 हण्डोली थाना चांदपुर जिला बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश) 5. मोहम्मद मुस्तफा पुत्र अब्बदुल रहमान जाति मुस्लमान उम्र 40साल निवासी दोहती थाना चांदपुर जिला बुलन्दशहर (उत्तरप्रदेश) के विरूद्व धारा 379 भादस का अपराध बेखुबी प्रमाणित पाया जाने पर केन्द्रिय कारागृह अजमेर से जरिये प्रोडक्शन वारंट गिरफ्तार किया गया।
बिना लाईसेन्स परमिट के अवैध शराब बेचने का मामला
आरोपी फरार
पुलिस थाना सिविल लाईन मे थानाधिकारी हनुमानारा विश्नोई उ.नि. ने बताया कि आज दिनांक 07.11.15 को जरिये मुखबीर के सूचना मिली कि नगीना बाग की गली सावित्री चौराहा अजमेर पर एक व्यक्ति बीयर की पेटिया लेकर खडा है। उक्त इत्तला पर थाना हाजा से उनि लक्ष्मण सिंह, पवन कुमार, महेन्द्र के मौके पर पहूॅचे बिना लाईसेन्स परमिट के अवैध शराब बेच रहा व्यक्ति राजेन्द्र उर्फ राजू कश्यप नि- नगीना बाग सावित्री तिराहा अजमेर थाना सिविल लाईन अजमेर मौके से फरार हो गया। मौके से अवैध शराब के तीन कार्टून को जप्त किया गया।
अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार
पुलिस थाना पुष्कर मे नाथूलाल सउनि ने सांयकालीन गश्त के दौरान जरिये मुखबिर मिली सूचना के आधार पर ग्राम रेवत स्थित नन्दसिह राजपूत के पोल्ट्री फार्म मे अवैध मात्रा मे देशी व अंग्रेजी शराब 6 पेटी मैकडोल नम्बर 1 व 2 पेटी मैकडोल नम्बर वन के क्वाटर व 3 पेटी ओफिसर च्वाईस के क्वाटर व 2 पेटी मैकडो विस्की की बोतले व 1 पेटी ओफिसर च्वाईस की बोतले तथा 32 पव्वे देशी मदिरा के बरामद किये तथा मुल्जिम नन्दसिह पुत्र तेजसिह राजपूत उम्र 55 साल निवासी संतोषी माता की ढाणी पुष्कर हाल रेवत पोल्टी फार्म तथा औंकारसिह पुत्र गंगासिह राजपूत उम्र 32 साल निवासी चरडास थाना डेगाना जिला नागौर को गिरफतार किया। इस संबंध मे थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 279/15 धारा 19/54राजस्थान आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
शांतिभंग के आरोप में 7 गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज द्वारा शांतिभंग के आरोप में 1. बन्टी पुत्र द्वारका जाति मेघवाल उम्र 25 साल निवासी गली न. 2 लक्ष्मी मौहल्ला छोटी नागफणी अजमेर 2. ओमप्रकाष पुत्र परसा राम जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी गली न. 2 लक्ष्मी मौहल्ला छोटी नागफणी अजमेर 3. रजब पुत्र जुराब खान जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी गली न. 2 लक्ष्मी मौहल्ला छोटी नागफणी अजमेर 4. मोनू पुत्र दुदासिंह जाति रावत उम्र 30 साल नि. नागफणी थाना गंज अजमेर 5. चन्द्रंिसह पुत्र दुदासिंह जाति रावत उम्र 29 साल नि. राहुलनगर बडी नागफणी थाना गंज अजमेर 6. राजूसिंह पुत्र ओमप्रकाष जाति रावणा राजपूत उम्र 30 साल नि. राहुलनगर बडी नागफणी थाना गंज अजमेर 7. मुकेष पुत्र ओमप्रकाष जाति रावणा राजपूत उम्र 34 साल नि. राहुलनगर बडी नागफणी थाना गंज अजमेर को अन्तर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. के गिरफ्तार किया गया।
मिषन मदमस्त मे,267,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, बान्दरसिंदरी 1, जवाजा 1, ब्यावर सदर 5, आदर्षनगर 2, सावर 1, गेगल 2, मदनगंज 1, कोतवाली 1, केकडी 2, सिविल लाईन 2,भिनाय 3, क्लॉक टावर 1, गांधीनगर 2, ब्यावर सिटी 3, रूपनगढ 2, कुल 29, 510 कि कार्यवाही में थाना, बान्दरसिंदरी 4, श्रीनगर 3, जवाजा 6, मसूदा 3, ब्यावर सदर 4, पीषांगन 5, बोराडा 1, गेगल 2, अंराई 1 , भिनाय 5, मांगलियावास 4, रूपनगढ 4, कुल, 42, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, गंज 5, सरवाड 6, अलवरगेट 3, सावर 1, मदनगंज 12, कोतवाली 1, किषनगढ 4, रामगंज 9, सिविल लाईन 16, क्लॉक टावर 41, गांधीनगर 5, क्रिष्चयनगंज 4, ब्यावर सिटी 3, दरगाह 15, कुल 125, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, बान्दरसिंदरी 2, आदर्षनगर 10, अलवरगेट 2, सावर 6, बोराडा 3, कोतवाली 4, क्लॉक टावर 2, दरगाह 3, रूपनगढ 9, कुल 32 207 एमवीएक्ट मे थाना सावर 1, मांगलियावास 1, कुल
षांति भंग मे,22,गिरफ्तार
थाना मसुदा 2, ब्यावर सदर 2, आदर्षनगर 3, गंज 7, रामगंज 1, सिविल लाईन 6, गांधीनगर 1, कुल,
289 कन्टोन्मेन्ट एक्ट में थाना, नसीराबाद सीटी 5, कुल
19/54 आबकारी अधिनियम मे थाना पुष्कर 2, कुल
60 पुलिस एक्ट मे सबसे ज्यादा कार्यवाही थाना क्लॉक टावर ने की
व पुष्कर ,नसीराबाद सिटी, की कार्यवाही शुन्य रही ।