अजमेर 09 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला श्रमिक कल्याण समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिसमें श्रमिकों के कल्याणार्थ सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया एवं जिले के अधिकतम श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना बनाकर अभियान चलाने पर सहमति व्यक्त की गई । इस अवसर पर श्रम आयुक्त श्री सुधीर ब्रोका उपस्थित थे।