श्रतिग्रस्त जीएलआर को हटाने पर बनी सहमति

अजमेर 09 नवम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में श्रतिग्रस्त एवं बेकार पड़ी जीएलआर को हटाने के लिए प्रस्ताव बनाने तथा उन्हें हटाने की अनुमति के लिए मुख्य अभियंता से अनुमति लेने पर सहमति बनी। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में 122 अवैध नल कनेक्शनों को पुलिस की मौजूदगी में हटाने की जानकारी से अवगत कराया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी ने बैठक में बताया कि पुष्कर मेला ग्राउण्ड पर मच्छरों से बचाव के लिए फोगिंग की गई है तथा पुष्कर नगरीय निकाय को छिड़काव के लिए आवश्यक दवा उपलब्ध करवा दी गई है ।बैठक में जिले में स्थित 44 आदर्श विद्यालयों के मानदण्डों एवं कसौटियों पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारतिा विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!