लम्बे समय से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी धनसिंह गिरफ्तार

IMG-20151112-WA0083पुलिस महानिदेशक पुलिस जयपुर द्वारा फरार चल रहे स्थाई वारण्टी, मफरूर , भगोडे एवं प्रकरणो में वाछिंत चल रहे मुल्जिमानो की धरपकड के निर्देश दिये गये थे जिस पर आज दिनांक 12.11.15 को मेरे निर्देशन में चूनाराम आईपीएस, सीओ साउथ अजमेर थानाधिकारी थाना क्लाक टावर , आर्दश नगर एवं भिनाय मय थाना स्टाफ व जिला स्पेशल टीम व क्यू आरटी टीम को पुलिस थाना भिनाय के मुकदमो में वाछिंत हार्डकोर अपराधी एवं 5 हजार रूपये के ईनामी बदमाश कुख्यात डकैत गजराज सिंह के पुत्र धनसिंह उर्फ धनसा उर्फ धनुप्रताप सिंह उर्फ छोटे ठाकुर की तलाश कर उसकी धरपकड के निर्देश दिये थे। इस पर जिला स्पेशल टीम प्रभारी विजयसिंह की सुचना पर टीम के सदस्य रामनारायण सउनि. कानि0 मनोहर सिंह, महिपाल सिंह, रतन , मनोज सिंह एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वृत दक्षिण नगर अजमेर के निर्देशन में गठीत टीम द्वारा गांव पीपरोली में वांछित अपराधी के घर की घेरा बन्दी कर दबीश दी गयी। उपरोक्त ईनामी बदमाश मौके पर ही मिला जिसे घेराबन्दी कर पकडा एवं उसके कब्जे से एक अवैध देशी कटटा व 6 जिन्दा कारतुस जप्त किये ।उक्त ईनामी अभियुक्त धनसिंह उर्फ धनसा पुलिस थाना भिनाय का हिस्ट्रीसिटर है तथा इसके विरूध जिला अजमेर एवं राज्य के विभिन्न थानो में हत्या का प्रयास डकैती की योजना , लुट , अपहरण , मारपीट, आर्म्स एक्ट के 32 प्रकरण दर्ज है वर्तमान में उक्त अभियुक्त पुलिस थाना भिनाय के प्रकरण सख्या 138/09 धारा 307 भादस व 3/25 आर्म्स एक्ट , व 124/15 धारा 353,307 भादस व आर्म्स एक्ट व 127/15 धारा 143,307,506 भादस व आर्म्स एक्ट व 182/15 धारा 323,452 भादस व 3(1)(10) एससी/एसटी एक्ट में वाछित चल रहा है। मुल्जिम के कब्जे से अवैध रूप से हथियार रखने का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस थाना भिनाय द्वारा मुल्जिम से गहनता से पुछ ताछ की जा रही है।

अवैध धारदार चाकू लेकर घूमता एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार चलाये जा रहे अवैध हथियारो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना गंज थाना पुलिस द्वारा आज दिनांक 11.11.15 को दौराने गष्त रामप्रसाद घाट पर बिना लाईसेंस परमिट के धारदार चाकू लेकर घूमते नौषाद उर्फ मंजूर आलम पुत्र मोहम्मद इस्लाम जाति मुसलमान उम्र 35 साल नि. बी.पी.रोड 5 नम्बर गली वारीषनगर थाना नडीयाल जिला 24 परगना कलकत्ता पष्चिम बंगाल हाल मौलवी साहब का मकान पहाडी पर सिलावट मोहल्ला, थाना दरगाह अजमेर को गिरफ्तार कर मु.न. 239/15 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया।

स्थायाी वारण्टी पांच आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेशानुसार चलाये जा रहे स्थाई वारन्टीयों की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना गांधीनगर में अधिकारी अजीतसिंह ने स्थायी वारन्टी अभियान के दौरान श्री कन्हैयालाल पुत्र भंवरलाल रेगर निवासी सिलोरा थाना किषनगढ जिला अजमेर को केष नं. 261/14 धारा 279,337,338 ता.हि. में गिरफ्तार किया जाकर पेष न्यायालय किया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेशानुसार चलाये जा रहे स्थाई वारन्टीयों की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना सिविल लाईन में प्रेम चन्द पुत्र रामलाल जाति तैली उम्र 31 साल नि0 सरदारसिंह की ढाणी रोड. चमड.घर

किशनगढ अजमेर
पुलिस थाना गंज में करण सिंह उ.नि0. थानाधिकारी गंज द्वारा स्थाई वारण्टीयों की तलाष हेतु टीमें गठित कर रवाना की गई जिसमें प्रथम टीम समदर सिंह व लक्ष्मण शर्मा ने वर्ष 2007 से फरार वारण्टी नन्दकिषोर पुत्र प्यारचन्द जाति माली उम्र 38 साल नि. ग्राम टाटोटी थाना भिनाय हाल मालियों का षिवमन्दिर के पास पथिक नगर थाना सुभाषनगर भीलवाडा को गिरफ्तार करवाकर 2 स्थाई वारण्टों की तामील करवाई। तथा द्वीतीय टीम सुमेर कुमार नेमीचन्द ने वारण्टी सुषिल पुत्र बिरदीचन्द जाति रेगर उम्र 25 साल नि. तारा पोल्ट्री फार्म संजयनगर थाना गंज अजमेर को गिरफ्तार करवाकर 1 स्थाई वारण्ट तामील किया। तथा तृतीय टीम धर्माराम रामस्वरूप द्वारा वारण्टी भरत वैष्णव पुत्र स्व.ओमप्रकाष जाति वैष्णव उम्र 27 साल निवासी महेष शर्मा का मकान रामनगर हाल रामदेवी का मकान षिव नगर अजमेर को गिरफ्तार करवाकर 1 स्थाई वारण्ट तामील किया। इस प्रकार गंज थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ।

गिरफतारी वारन्टी में दों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना आदर्श नगर में ने 02 गिरफतारी वारन्टी 1. जमील खां पुत्र बुद्धा ग्राम हटूण्डी जिला अजमेर व 2. संजय जोशी पुत्र जगदीश प्रसाद जाति ब्राहमण उम्र 38 साल निवासी 1367/32 भागीरथ भवन अलवरगेट जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया उक्त दोनों मुल्जिमों के विरूद्ध 138 एन.आई एक्ट के प्रकरण दर्ज होकर न्यायालय में पैण्डिग है।

एक संद्धिध व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना आदर्षनगर मंे शालीमार कॉलोनी आदर्शनगर मे जसवंत सिंह के मकान मे धुसने का प्रयास करते व ताक झाक करते श्री सावरा सिंह पुत्र श्री बालुसिंह जाति रावत उम्र 19 साल निवासी गली न.3 शालीमार कॉलोनी आदर्शनगर अजमेर को पकड कर पुछताछ की गैरसायल गाली गलौच व झगडा करने लगा जिस पर उसे शांतिभंग व संद्धिध होने से गिरफतार किया गया।

जुआ खेलते 20 आरोपी गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला अजमेर के निर्देशो की पालना मे श्री दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया आई. ओ. योगेन्द्र सिह भाटी मय सज्जन सिंह, होम गार्ड हंसराज मय सरकारी जीप चालक हरिराम मय अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार शुदा अभियुक्त (1) सुनिल कुमार पुत्र सत्यनारायण जाति-कोली, उम्र-40 साल, निवासी-मैयों लिंक रोड़ अजमेर (2) धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बाबूलाल जाति-माली, उम्र-44 साल, निवासी-09 नम्बर पेटैªाल पम्प के सामने, भजनगंज अजमेर (3) भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 नरपत सिंह जाति-राजपूत उम्र-40 साल, निवासी- (4) दीपक पुत्र स्व0 पूनम चन्द जाति-माली उम्र-36साल, निवासी-09 नम्बर पैट्रोल पम्प के सामने, अजमेर (5) धीरज शर्मा पुत्र दीनदयाल शर्मा जाति-ब्राह्यण, उम्र-35 साल, पेशा-परचून की दूकान निवासी-मं0नं0-537/28 भजनगंज अजमेर (6) राकेश सैनी पुत्र स्व0 किशनदत्त माली जाति-माली, उम्र-41 साल, पेशा-ज्यूश की दूकान, निवासी-09 नम्बर पैट्रोल पम्प, गैस गोदाम के पास के पास, भजनगंज अजमेर व (7) त्रिलोक चन्द पुत्र स्व0 रामदेव जाति-माली उम्र 48 साल निवासी म0नं0-556/28, श्रंगार चंवरी भजनगंज, थाना-अलवर गेट, जिला-अजमेर धर्मेन्द्र कुमार अपने साथियों के साथ मिल कर अपने मकान 09 नम्बर पेट्रोल पम्प के पास तीसरी मंजिल पर ताश पत्ती से रूपये का हार जीत का दॉव लगाकर जुआ खिलवा रहा है व खेल रहा है मुखबीर ईतला के बताये गये स्थान 09 नम्बर पेट्रोल पम्प पहुचा, जहां पर सज्जन सिंह को दो स्वतंत्र मौतबिर लाने हेतु आस पास भेजा गया जिसने थोडी देर बाद देर रात्रि होने से वापिस आकर बताया कि, जहां मुखबीर खास के बताये अनुसार मकान की तीसरी मंजिल पर पहुंच कर, दरवाजा खोलकर मय जाप्ता के अन्दर पर प्रवेश हुआ तो कमरे में 7 व्यक्ति गोल घेरे मे बैठे हुऐ ताश पत्ती से जुआ खेलते हुऐ नजर आये (1) एक व्यक्ति ने अपना नाम सुनिल कुमार पुत्र सत्यनारायण जाति-कोली, उम्र-40 साल, कुल 800 रूपये मिले (2) धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व0 बाबूलाल जाति-माली, उम्र-44 साल, कुल 1180 रूपये मिले (3) नाम भूपेन्द्र सिंह पुत्र नरपत सिंह जाति-राजपूत उम्र-40 साल, कुल 1050/रूपये मिले (4) नाम दीपक पुत्र स्व0 पूनम चन्द माली जाति-माली उम्र-36 साल, कुल 980/रूपये मिले (5) नाम धीरज शर्मा पुत्र दीन दयाल शर्मा जाति-ब्राह्यण, उम्र-35 साल कुल 950/ रूपये मिले (6) नाम राकेश सैनी पुत्र स्व0 किशनदत्त माली जाति-माली, उम्र-41 साल, कुल 1250/रूपये मिले तथा (7) नाम त्रिलोक चन्द पुत्र स्व0 रामदेव जाति-माली उम्र 48 साल कुल 1590 रूपये मिले तथा कुल 800/रुपये इस प्रकार कुल जुआ राशि 8600/रुपये मय 52 ताश की पत्ती बरामद की। इस प्रकार उक्त सातों व्यतियो द्वारा मकान के अन्दर ताश की पत्तीयो पर राशि दॉव पर लगाना जुर्म धारा 3/4 आरपीजीओ के बकु मे ताश की 52 पत्ती व जुआ राशि व दॉव राशि कुल 8600/रुपये को जप्त किया 13 आरपीजीओ में दर्ज किया गया ।

पुलिस थाना अलवर गंेट में योगेन्द्र सिह उनि हरीराम ी सज्जन सिह हंसराज के गस्त व जुरायम कन्टोल हेतु थाना हाजा से रवाना होकर गस्त करता हुआ मार्टिण्डल ब्रिज पहुचा जहॉ पर मुखबिर खास की से ईत्तला मिली की कुम्हार मौहल्ल जादूगर मे कुछ व्यक्ति रोड लाईट के नीचे बेठकर छक्का दाना से जुआ खेल रहे है इत्तला विश्वसनीय होने से मार्टिण्डल ब्रिज से रवाना होकर कुम्हार मौहल्ला जादूगर पहुचा तो तीन व्यक्ति आम सडक पर जुआ खेलते हुऐ नजर आये जिनका जाकर जाप्ते की मदद से पकडा तथा ज्यो का त्यो बेठे रहने की हिदायत देकर नाम पता पूछा 1 दिनेश कुमार उर्फ बण्टी पुत्र रघुवीर सिह जाति जाटव उम्र 25 साल निवाी बन्द कुआ के पास जादूगर 2.जितेन्द्र कुमार पुत्र दीपचन्द्र जाति कोली उम्र 30 साल निवासी वीर चौकी गुर्जर धरती नगरा3.आकाश पुत्र हेमराज निवासी वीर चौकी गुर्जर धरती नगरा का होना बताया जिनको तलाशी ली गई तो कुल जुआ रकम 1130 रूपये मय छक्का दाना को जरिये फर्द जप्ती जप्त किया गया तथा उक्त व्यक्तियो का उक्त कृत्य अपराध धारा 13 आरपीजीओ की हद मे आना पाये जाने से तीनो को जरिये फर्द पृथक पृथक गिरफ्तार किया गया। मौके की सम्पूर्ण कार्यवाही कर थाना पहुचकर हालात थानाधिकारी को निवेदन कर रिपोर्ट पेश की आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 302 धारा 13 आरपीजीओ मे पंजीबद्ध दर्ज किया गया।

पुलिस थाना सावर में को थाना क्षैत्र मे सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 1.मानसिहं पुत्र जयकिषन जाति मीणा उम्र 42 साल निवासी नापाखेडा थाना सावर जिला अजमेर 2. प्रहलाद पुत्र रामेष्वर जाति मीणा उम्र 20 साल निवासी नापाखेडा थाना सावर जिला अजमेर 3.मुकेष पुत्र अम्बालाल जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी नापाखेडा थाना सावर जिला अजमेर को गिरफतार कर 1550रूपये बरामद कर मुकदमा नम्बर 192/15 धारा 13 आर.पी.जी.ओ मे दर्ज किया गया।

जुआ खेलते आठ व्यक्ति गिरफ्तार 51260 रूपये बरामद
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार चलाये जा रहे अवैध जुआ व सटटोरीयो की धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना पुष्कर में रात्रिगश्त के दौरान कस्बा पुष्कर मे ब्रह्मा मंदिर के पीछे स्थित वेला रिसोर्ट मैरिज गार्डन मे लाईट की रोशनी मे सार्वजनिक स्थान पर ताशपति से जुआ खेलते हुऐ आठ व्यक्ति 1.रवि पुत्र हीरालाल भाटी निवासी बडी बस्ती पुष्कर 2.जितेन्द्र पुत्र विष्णुप्रसाद पाराशर निवासी मालनियो का चौक पुष्कर 3.महेन्द्र पुत्र जगदीश भाटी निवासी रामदेव मंदिर के पास पुष्कर 4.अंकित पुत्र सत्यनारायण पाराशर निवासी बडी बस्ती पुष्कर 5.दीपक पुत्र शेषकरण पाराशर निवासी रामदेव मंदिर के पास पुष्कर 6.अभिषेक पुत्र गिरिश पाराशर बडी बस्ती पुष्कर 7.कृष्ण कुमार पुत्र विष्णुप्रसाद पाराशर निवासी मालनियो का चौक पुष्कर 8.रवि पुत्र धर्मनारायण पाराशर निवासी बडी बस्ती पुष्कर को गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से एक ताशपति की जोडी व कुल रकम जुआ 51260 रूपये बरामद किये गये। इस संबंध मे थाना पर मु0नं0 283/2015 धारा 13 जुआ अधिनियम मे दर्ज किया गया

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देशो की पालना मे श्री दिनेश कुमार जीवनानी थानाधिकारी पुलिस थाना अलवरगेट अजमेर ने बताया हैका भीम सिह को जरिये मुखविर द्वारा इत्तला मिली की बाबडी पाडा झलकारी नगर गीता के मकान के पीछे दो व्यक्ति ताश पत्ती पर रूपये दॉव लगाकर जुआ खेल रहे है यदि तुरन्त दबिश दी जाये तो पकड मे आ सकते है। नाम पता ओमप्रकाश पुत्र स्व मूलचन्द्र जाति कोली उम्र 38 साल निवासी बाबडी पाडा झलकारी नगर,कुल 200 रूपये तथा नाम पता हीतू कुमार पुत्र मांगीलाल एसपी जाति कोली उम्र 34 साल कुल 70 रूपये व बीच मे 46 पत्ती ताश की ढेरी मिलीे उक्त व्यक्तियो द्वारा सार्वजनिक स्थान पर हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलना फैल जुर्म 13 आरपीजीओ की हद मे आना पाये जाने पर जुआ राशि व दॉव राशि कुल 370 रूपये व 52 ताश पत्ती 41 सीआरपीसी गिरफ्तार किया गया 13 आरपीजीओ मे दर्ज किया गया।

पुलिस थाना क्लॉक टावर में केशाराम स.उ.नि. ने उप. थाना होकर एक लिखित रिपार्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनांक 11.11.15 को जरिये टेलीफोन ईत्तला मिली कि रावण की बगीची में दो व्यक्ति छक्का दाना से जुआ खेल रहे है आदि ईत्तला पर दबिश देकर कुलदीप पुत्र रामस्वरूप जाति हरिजन निवासी आदर्श डिग्री कॉलेज ट्राम्बे स्टेशन अजमेर व अरूण पुत्र ओमदास जाति हरिजन निवासी न्यू नेहरू नगर हरिजन बस्ती ब्यावर अजमेर को गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 262/15 धारा 13 जुआ अध्यादेश में दर्ज किया गया।

नाबालिग भगवैया की रिपोर्ट दर्ज
पुलिस थाना रामगंज में परिवादी मनोहरलाल पुत्र चुहडमल निवासी म0नं0 1/102 हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी अजयनगर थाना रामगंज अजमेर ने हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 11.11.15 को मेरी नाबालिग लड़की घर से बिना बताये कहीं चली गयी है जिसका कोई पता नही चल पाया है हमे शंका है कि हमारे पास मे रहने वाला मनीष सांसी पुत्र गोपाल सांसी निवासी सांसी बस्ती भगवानगंज अजमेर मेरी पुत्री को भगा कर ले गया है। जिस पर मु0न0 258/15 धारा 342,363 भादस मे दर्ज किया गया ।

अवैध शराब की बिक्री करता दो आरोपी गिरफतार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेंर के आदेषानुसार अवैध शराबीयो की धरपकड के तहत पुलिस थाना आदर्षनगर में मुखबीर खास की ईत्तला पर शम्भुदयाल उनि0ने मय जाप्ते के पालरा तिराहा से पालरा ग्राम जाने वाले रास्ते पर अभय सिंह पुत्र बालू सिंह जाति रावत उम्र 19 साल निवासी ग्राम बडलिया पुलिस थाना आदर्शनगर अजमेर को 02 पेटी बियर रखने व बेचान करने के जूर्म में गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अजमेर के आदेशानुसार अवैध शराब की बिक्री करने वालो की रोकथाम के तहत पुलिस थाना जवाजा में माणक चन्द ने मय हमराही मुलाजमानो के मुखबीर की इतला पर दौराने गस्त अभियुक्त प्रेमसिह पुत्र राजु सिह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी रायताखेडा थाना जवाजा जिला अजमेर के कब्जे से अवैध रुप से परिवहन किये जा रहे प्लास्टिक के कटटे मे कुल 65 पव्वे देशी सादा शराब के पुलिस पार्टी को देखकर कटटा मय शराब छोडकर भाग गया था जिस पर वापसी थाना पर मु0न0 271/15 धारा 19/54 राज0 आबकारी अधि मे दर्ज किया गया। फरार अभियुक्त प्रेमसिह पुत्र राजु सिह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी रायताखेडा थाना जवाजा जिला अजमेर को आज दिनांक 13.11.15 को गिरफ्तार किया गया।

शांतिभंग के आरोप में 11,आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना गंज ने शांति भंग के आरोप में 1. करण पुत्र छोटूलाल जाति तेली उम्र 19 साल नि. फायसागर चौराहा थाना गंज जिला अजमेर 2. शेखर साहू पुत्र छोटूलाल जाति तेली उम्र 24 साल नि. फायसागर चौराहा थाना गंज अजमेर 3. योगेश पुत्र दयाशंकर जाति निशाद उम्र 20 नि. जनता स्वीट्स फायसागर थाना गंज अजमेर 4. हबीब पुत्र सुवाली जाति चीता उम्र 35 साल नि. जनता स्वीट्स फायसागर रोड अजमेर 5. संजीव मजूमदार पुत्र स्वदेश जाति हिन्दू उम्र 38 साल नि. राईचरण पोल लेन कलकत्ता पं.बंगाल को अंतर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. के गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।

पुलिस थाना अलवर गेट में प्रकरण स 304 /15 धारा 143,341,323,379 भादस मे तफतीश व नक्शा मौका हेतु राबडी मौहल्ला गुर्जर धरती पहुच कर कार्यवाही कर प्रकरण मे मतलुबा मुलजिमान की तलाश हेतु राबडी मौहल्ला मे ही दो लडक हमारे पास आया जो कहने लगा कि क्या मेरे खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज हुआ है हर दोनो व्यक्ति का नाम पता पुछा तो एक ने अपना नाम सागर पुत्र राजेन्द्र उम्र 22 साल 2 शुभम उर्फ चुहा पुत्र राजेन्द्र उम्र 20 साल जातियान खटिक निवासीगण राबडीमौहल्ला गुर्जरधरती थाना अलवरगेट अजमेर होना बताया। हर दोनो को उक्त प्रकरण के बारे मे बताया तो एक दम जोर जोर से कहने लगे कि अभी तो कुछ नही हुआ ह ैअब देखना आगे क्या होगा। हम हेमराज खटिक व उसके परिवारजनो को अब खतम करके ही रहेगे। सउनि हमरा मुलाजमानो ने समझाईया कि अभी तो एक प्रकरण दर्ज होरक रूका है उससे तो निपटो जिस पर उक्त हर दोनो एक दम आवेश मे आकर जोर से जोर से हेमराज के बारे मे कहने लगे कि अभी तो कुछ भी नहीे हुआ है अब सब को मारगे। जिस पर सउनि हमरा मुलाजमानो ने काफी समझाईश की मगर हर दोनो अपने हरकतो से बाज नही आये। जिनका यह कृत्य धारा 151 सी आर पी की हद मे आना पाया जाने पर जरिये फर्द हर दोनो गैरसायलान को गिरफ्तार किया गया। अगर मौके पर गिरफ्तार नही करते तो आवश्य पिछली रात्री जैसे कोई सगीन मारपीट करगुजने की सम्भवना से इन्कार नही किया जा सकता।हालात थानाधिकारी को निवेदन किया जिस थानाधिकारी ने तस्दीक की गई तो हालात सही होना पाया गया।

पुलिस थाना गंज में शांति भंग के आरोप में 1. मो. हनीफ पुत्र मो. गफुर जाति मुसलमान उम्र 46 साल नि. छोटी नागफणी थाना गंज जिला अजमेर 2. नरेश उर्फ गब्बू पुत्र नौरतमल जाति साहू उम्र 25 साल नि. छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर 3. मो. फारूक पुत्र श्री गफूर जाति मुसलमान उम्र 31 साल नि. छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर 4. प्रदीप कुमार पुत्र राम बहादुर उर्फ प्रेम बहादुर जाति यादव नि. छोटी नागफणी थाना गंज अजमेर को अंतर्गत धारा 151 सी.आर.पी.सी. के गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।

जुआ खेलते चार व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस थाना भिनाय में थानाधिकाारी केषर सिह को मुखबीर से ईतला मिली की ग्राम चापानेरी विधुत हाउस के पीछे दीवार के पास बैठकर तीन व्यक्ति ताष पती से हार जीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है , जिस पर थानाधिकारी केषर सिहं व सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिहं मय जाप्ता कानि0 495 भागचन्द,कानि0 730 विजय सिंह के चापानेरी विधुत हाउस के पीछ पहुंचा की उक्त मुल्जिम पुलिस को देख कर भागने की कोषिष करने लगे जिनको पकडा व नाम पता पूछा तो कन्हैयालाल पुत्र उमराव जाति यादव उम्र 31 साल निवासी इन्द्रा कालोनी देवलिया कला 2. महेन्द्र पुत्र कन्हैयालाल जाति रैदास उम्र 27 साल निवासी बरल थाना विजयनगर 3. शंकर लाल पुत्र पांचू जाति कलाल उम्र 32 साल निवासी देवलिया कला थावना भिनाय जिला अजमेर के कब्जे से जुआ रकम 7400 रू. मिले। जुआ रकम व ताष पती को जप्त कर मुल्जिमान को गिरफ्रतार किया गया जाकर, थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 315/15 धारा 13 आर पी जी ओ में दर्ज कर किया गया हैं।

लूट के चार आरोपी गिरफ्तार
थाना मदनगंज ने की कार्यवाही में
पुलिस थाना मदनगंज में अतुल कुमार पुत्र रामलाल यादव उम्र 26 साल निवासी पूरे घासी थाना गुरुबक्षगंज जिला रायबरेली यूपी ने उप. थाना होकर एक रिपोर्ट पेष की कि मै बेस्ट कोस्ट लोजिस्ट टा्रस्पोर्ट कम्पनी मे कन्टीनर नं. एमएच 04 एफजे 8689 को चलाता हूॅ। दिनांक 11.11.15 को सांयकाल 6 बजे के लगभग नसीराबाद पुलिया किषनगढ के पास पहुंच कर गाडी खडी कर ष्षराब पीकर सो गया। इसके बाद कोई चालक मेरी गाडी को स्टार्ट करके ले गया। मेरे हाथ पांव बांध कर बर के पास डाल गये। गाडी मे करीबन 3 आदमी हो सकते है। कन्टीनर मे 20 टन प्लास्टिक दाना भरा था। गाडी को मै अकेला महारास्ट्र से लेकर लुधीयाना जा रहा था। मेरा मोबाईल 35 हजार रुपये ले गयें । आदि पर मुकदमा नं. 342/15 धारा 394,365 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान स्वयेएसएचओ द्वारा षुरु किया गया। दौराने अनुसंधान ट्रक कन्टीनर के संबंध मे ट्रक कन्टीनर मे लगे जीपीएस लगे सिस्टम को ट्रेस करवा कर जोधपुर साईड मे लोकेषन आने पर विषेष टीम गठीत कर जोधपुर रवाना की गई। प्रकरण तलाष कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया दौराने अनुसंधान ट्रक कन्टीनर के संबंध मे ट्रक कन्टीनर मे लगे जीपीएस लगे सिस्टम को ट्रेस करवा कर जोधपुर साईड मे लोकेषन आने पर विषेष टीम गठीत कर जोधपुर रवाना की गई। प्रकरण हाजा मे मुल्जिमान 1.जसवन्त राजकुमार पुत्र आसुलाल जैन उम्र 36 साल निवासी पावटा 1 पोलो जोधपुर 2.राकेष पुत्र सज्जन राज जेन उम्र 40 साल निवासी डागा बाजार जोधपुर 3.उमरदीन पुत्र अब्दुल सकुर लुहार मुसलमान उम्र 45 साल निवासी आखलिया चौराहा प्रतापनगर जोधपुर 4. सलसउदीन उर्फ सन्नी पुत्र आमीन खान उम्र 28 साल जाति मैव मुसलमान निवासी भीमा तह.फिरोजपुर झिरका जिला नुह हरियाणा को जोधपुर से गिरफतार किया गया तथा प्रकरण हाजा का माल मषरुका कन्टीनर मे 20 टन प्लास्टिक दाना भरा हुआ बरामद किया जाकर मुल्जिमान से अनुसंधान जारी हे

चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मदनगंज में आज दिनांक 13.11.15 को सीताराम पुत्र गुललाराम यादव उम्र 40 साल निवासी आजाद नगर मदनगंज ने उप. थाना होकर एक रिपोर्ट पेष की कि मेरा मेसी ट्रेक्टर आर जे 42 आर .ए0743 मेरे बोर राजारेडी मे खडा था जिसको रात्री के समय कोई चोर चोरी कर ले गया आदि पर मुकदमा नं. 344/15 धारा 379 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान स.उ.नि. राजेष तिवाडी द्वारा षुरु किया गया। दौराने अनुसंधान विषेष टीम गठीत कर पालरा अजमेर रवाना की गई। प्रकरण मे मुल्जिमान 1.मौहम्मद रफीक पुत्र हसन खॉ मुसलमान उम्र 20 साल निवासी बडी मस्जिद के पास खिची मो.हरसौर थाना थावला जिला नागौर 2.सलीम पुत्र इब्राहिम शैख उम्र 20 साल निवासी हरसौर रोड होली दडा भैरुन्दा थाना थावला जिला नागौर से गिरफतार किया गया तथा प्रकरण हाजा का माल मषरुका ट्रेक्टर आर जे 42 आर .ए0743 को बरामद कर मुल्जिमान से अनुसंधान जारी हे।

मिषन मदमस्त मे,166,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना,पुष्कर 2, सिविेल लाईन 3,अरांई 2,मदनगंज 1,अलवर गेट 2,गेगल 3, क्लॉक टावर 3, कोतवाली 1, ,ब्यावर सदर 2,कुल, 19, 510 की कार्यवाही में थाना मसुदा 4,अरांई 4जवाजा 2, कुल 10, 60 पुलिस एक्ट की कार्यवाही में,थाना सरवाड 3, रामगंज 7,सिविल लाईन 4,दरगाह 5,मदनगंज 1,क्लॉक टावर 3,अलवर गेट 3,पुष्कर 2,गंज 5,अलवर गेट 4,मदनगंज 3,गेगल 4,कोतवाली 5,क्रिंष्चनगंज 5,कुल,53, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना,क्लॉक टावर 1, गेगल 1,बान्दरसिदंरी 2, सावर 1,दरगाह 4,गेगल 5,अलवरगंेट 5, क्लॉक टावर 3, कुल, 23,207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल

षांति भंग मे,30, गिरफ्तार
थाना आदर्षनगर 1,मसुदा 2 ,रामगंज 3,जवाजा 3,सरवाड 4,क्लॉक टावर 1,गंज 9,क्रिंष्चनगंज 1,ब्यावर सदर 5,कुल 30,
13 आरपीजीओ मे थाना,पुष्कर 8, अलवर गेट 12,सावर 2,क्लॉक टावर 1, कुल 21
19/54 राज0 आबकारी अधि0 मे थाना आदर्षनगर 1,जवाजा 1,कुल 02
स्थाई वारन्टी मे थाना सिविल लाईन 1,ब्यावर सदर 1,गंज 3,रूपनगढ 1,श्रीनगर 1,कुल 07
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना आदर्शनगर 2,मदनगंज 2,कुल 04

error: Content is protected !!