पुष्कर मेले के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

pushkar newsअजमेर 16 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2015 के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार कार्तिक एकादशी 22 नवम्बर एवं कार्तिक पूर्णिमा 25 नवम्बर को पुष्कर मेले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई। जिला रसद अधिकारी श्री सुरेश कुमार सिंधी को गऊ घाट, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री के.के.गोयल को ब्रह्मा मन्दिर, पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यालय के उप पंजीयक द्वितीय श्री काशीराम चैहान को ब्रह्मा घाट तथा सावित्राी घाट एवं तहसीलदार पीसांगन श्री ताराचन्द प्रजापत को बद्री घाट, वराह घाट तथा ग्वालियर घाट के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार 25 नवम्बर को पुष्कर मेला मैदान में आयोजित होने वाले समापन समारोह के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के उप सचिव श्री भगवत सिंह राठौड़ को कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है। इनके सहयोग के लिए अजमेर तहसीलदार श्री राम कुमार टाडा तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के तहसीलदार श्री प्रदीप चैमाल को सहायक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

error: Content is protected !!