अजमेर 16 नवम्बर। उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति योजना संबंधी दिशा- निर्देशों के लिए शिक्षण संस्थाओं की सेमिनार 19 नवम्बर को 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़ ने बताया कि पेपर लेस उत्तर मैट्रिक छात्रावृत्ति योजनाओं से संबंधित दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी, आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया एवं प्राप्त आवेदनों के नियमानुसार निस्तारण के लिए जिले की राजकीय, स्वायत्तशाषी एवं मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों की सेमिनार आयोजित की जाएगी। इसमें संस्थानों के छात्रावृत्ति प्रभारी, लिपिक एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर भाग लेंगे। राजस्थान राज्य छात्रावृत्ति पोर्टल पर संस्थान द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों को पंजीकरण उपरान्त सम्बद्ध विश्वविद्यालय अथवा बोर्ड से प्रमाणिकरण करवाया जाएगा।