विश्व शौचालय दिवस 19 नवम्बर को

जिला शौचालय निर्माण में अव्वल: उपखण्ड ब्यावर में भी उल्लेखनीय कार्य
beawar samacharब्यावर, 18 नवम्बर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रदेशवासियों को विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनाकर महिलाओं की गरिमा बनाये रखने और स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के संकल्प को पूरा करने का संदेश दिया है। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे की स्वच्छ व स्वस्थ राजस्थान की संकल्पना के अनुरूप स्वच्छ भारत अभियान के तहत अजमेर जिले में अभूतपूर्व कार्य हुआ है जिसके चलते जिला शौचालय निर्माण के वार्षिक लक्ष्य को समय से पूर्व प्राप्त कर प्रदेश में अव्वल स्थान पर बना हुआ है।
जिला कलक्टर डाॅ.आरूषी मलिक ने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की वित्तीय वर्ष 2017-18 तक प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त करने की संकल्पना को साकार करने में अजमेर जिला महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। अजमेर जिला प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में अव्वल बना हुआ है जिले ने शौचालय निर्माण के वार्षिक लक्ष्य को पूर्ण करते हुए लगभग तीन गुना (295.59 प्रतिशत) की उपलब्धि प्राप्त की है। इस प्रकार प्रदेश में अजमेर शौचालय निर्माण में प्रथम, पाली द्वितीय एवं सिरोही तृतीय स्थान पर बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि जिले में अबतक कुल 35 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त कर गौरव यात्राएं निकाली गई है जिसमें जनप्रतिनिधियांे, प्रबुद्धजनों, प्रेरकों, अधिकारियों व कर्मचारियों का आमजन को जागरूक करने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
उपखण्ड ब्यावर में भी हुआ उल्लेखनीय कार्य
स्वच्छ भारत अभियान के तहत उपखण्ड ब्यावर में भी अभूतपूर्व कार्य हुआ है, उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत देलवाड़ा व सरवीना को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त कर गौरव यात्राएं निकाली गई हैं।
उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता ने विश्व शौचालय दिवस के मौके पर आमजन को घरों में शौचालय का निर्माण करने का आह्वान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत देलवाड़ा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 1297 घरों में एवं सरवीना में 985 घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य था, जिसे सर्वांगीण प्रयासों से प्राप्त कर खुले में शौच के अभिशाप से मुक्ति दिलाई गई। इसी क्रम में उपखण्ड ब्यावर की ग्राम पंचायत सुहावा में 21 नवम्बर को गौरव यात्रा निकालकर खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जाएगा। उपखण्ड में आगामी चरण में ग्राम पंचायत तारागढ़, सरमालिया, रावतमाल को भी शीघ्र ही खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त करने के सम्मिलित प्रयास ज़ारी हैं। –00–

error: Content is protected !!