पुष्कर मेले में उड़ते रहेंगे हॉट एयर बैलून

अदालत ने कहा- अजमेर में नहीं चल सकता वाद
hot baluneअन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में अब ई-फैक्टर के हॉट एयर बैलून अब उड़ते रहेंगे। अदालत ने बैलून के उडऩे पर किसी भी प्रकार से रोक लगाने से इंकार कर दिया है। पूर्व लोक अभियोजक विवेक पाराशर ने अजमेर की सिविल अदालत में एक जनहित याचिका प्रस्तुत कर बैलून के उडऩे पर रोक लगाने की मांग की थी। यह याचिका मेला शुरू होने से पहले 17 नवम्बर को पेश की गई, जिस पर याचिकाकर्ता, जिला प्रशासन और संबंधित पक्षकारों की बहस सुनी गई और 21 नवम्बर को मजिस्ट्रेट पूर्वा चतुर्वेदी ने आदेश दिया कि यह याचिका अजमेर की अदालत में नहीं चल सकती है। अब इस याचिका को पुष्कर की सिविल अदालत में पेश किया जा रहा है, लेकिन विधि के जानकारों के अनुसार मेला अवधि में हॉट एयर बैलून को उडऩे से कोई नहीं रोक सकता है। क्योंकि 22 नवम्बर का रविवार है और जब 23 नवम्बर को पुष्कर की अदालत में सुनवाई होगी तो पहले संबंधित पक्षकारों को नोटिस जारी होंगे। 24 नवम्बर को पुष्कर मेले और 25 नवम्बर को गुरुनानक जयंती का सार्वजनिक अवकाश है। यदि 26 नवम्बर को सुनवाई भी हुई तो प्रशासन की ओर से जवाब देने का समय मांगा जाएगा और इसी के साथ पुष्कर मेले का समापन हो जाएगा। असल में हॉट एयर बैलून को उड़ाने वाली कम्पनी ई-फैक्टर प्रभावशाली व्यक्तियों का समूह है। भले ही कम्पनी ने पुष्कर क्षेत्र में बैलून उड़ाने के लिए केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से विधिवत अनुमति नहीं ली हो, लेकिन राज्य सरकार और प्रशासन पर कम्पनी का दबदबा है। प्रशासन के अधिकारियों की मेहरबानी से ही कम्पनी हॉट एयर बैलून की एक उड़ान के लिए 250 डॉलर वसूल रही है। इतना ही नहीं मेला मैदान में एक विशेष स्थान बनाया गया है, जिसमें प्रति व्यक्ति एक हजार का शुल्क वसूला जा रहा है। सरकार की ओर से भी इस कम्पनी को 70 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा।
सीएम 22 को आएंगी:
सीएम वसुंधरा राजे पुष्कर मेले को देखने के लिए 22 नवम्बर को आएंगी। शाम को महाआरती के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राजे का 23 नवम्बर को वापस जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। सीएम के दौरे को देखते हुए मेला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in)M-09829071511

error: Content is protected !!