तैयारियों को अंतिम रूप हजारों भक्त आयेंगे देश के कौने-कौने से
-डा. एल. एन. वैष्णव- दमोह/ भारत की यह पावन धरा ऋषियों,संतों,महात्माओं से भरी पडी है यहां का इतिहास जहां अपने धर्म,संस्कृति की गौरव गाथा को विश्व भर स्थापित करने तथा उससे अन्य देशों के लोगों को प्रेरित करती रही है। जिले में भी यूं तो अनेक संतों ने जन्म लिया एवं धर्म की विजय पताका को लहराते हुये वह धरा पर क्षेत्र के नाम को गौरांवित करते रहे इनमें से एक महान संत हुये जिन्हे गुलाब बाबा के नाम से पहचाना जाता है। जिनके देश में लाखों भक्त हैं तथा वह अपने इन महान संत का पावन स्मरण करते रहते हैं। जिले के होने के साथ उनका विशेष लगाव इस क्षेत्र से रहा इसको देखते हुये एक भव्य मंदिर का निर्माण जिला मुख्यालय से दस बारह किलोमीटर की दूरी पर दमोह सागर मार्ग पर गत बर्ष ही कराया गया था। ब्रम्हलीन संत श्रीगुलाब बाबा के इस भव्य मंदिर में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान का श्रीराम दरबार,भगवान शिव पार्वती तथा संत गजानन महारात,सांई बाबा की प्रतिमायें भी विराजमान हैं। उक्त मंदिर का तृतीय बार्षिकोत्सव इस बर्ष भी भव्य रूप में मनाने की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।
भव्य,आकर्षक मंदिर-
उक्त भव्य मंदिर करीब 10 एकड क्षेत्र के विशाल समतल परिसर के स्थापित है, जिसमें पूर्वोमुखी 32- 32 फुट के विशाल धरातल पर करीब 64 फीट ऊँचा मंदिर है, जिसे राजस्थान के वंशी पहाडपुर के लाल पत्थरों, मकराना के मार्बल पत्थरों से अति सुदंर पच्चीकारी, नक्काशी के साथ आगरा एवं पास के उन कारीगरों ने निर्मित किया है, जिनके पूर्वज ताजमहल के निर्माण कार्य में संलग्र थें। मंदिर प्रंागण में बाहर से आने वाले भक्तों को रूकने के लिए भक्त निवास में 11 कमरे, एक विशाल हाल एवंं 3 छोटे हाल के साथ, स्वयं की पानी व्यवस्था, जनरेटर, सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के साथ स्वयं सेवकों द्वारा समस्त व्यवस्थायें उपलब्ध है।
यह होंगे आयोजन-
श्री गुलाब बाबा चरण पादुका शोभायात्रा एवं भागवत कथा सप्ताह आयोजन के संदर्भ में श्री गुलाब बाबा चेरिटेबिल ट्रस्ट के उपाध्यक्ष, मंदिर एवं आयोजन समिति से व्यवस्थापन प्रमुख राजेन्द्र सिंह सुहैल राजू सरदार के अनुसार-इस वर्ष मंदिर के तृतीय वार्षिक उत्सव 28 एवं 29 नवम्बर 15 के तहत आठ दिवसीय धार्मिक आयोजनोंं को विशाल स्तर पर किया जा रहा है। जिसमें 21 से 27 नवम्बर 2015 तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक मानस-मर्मज्ञ एवं विदुषी प्रियांशी देंवी जी के द्वारा भागवत् कथा तथा शाम 7 बजें से नरसिंहगढ दमोह से रामायणी गायकों द्वारा संगीतमयी रामायण पाठ का आयोजन होगा। 27 नवम्बर को नरसिंहगढ दमोह से शुरू हुई श्री गुलाब बाबा चरण पादुका पालिकी शोभायात्रा, दोपहर में दमोह नगर का भ्रमण करती हुई शाम 6:32 तक इस मंदिर प्रांगण में पधारेगी, जिसके साथ ही तृतीय वार्षिक उत्सव का शुभारंभ हो जावेगा। संत श्री गुलाब बाबा दरबार ट्रस्ट दमोह के अध्यक्ष महेन्द्र सोनी ने बताया कि नरसिंहगढ जिला दमोह के भक्त हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पैदल-पैदल सडक मार्ग से श्री बाबाजी की चरण पादुकाओं को पालकी में लेकर गाजे-बाजे के साथ हटा रोड तिगड्डा से नगर में प्रवेश करेंगे जहां इस पदयात्रा की आगवानी के साथ विशाल चल समारोह के रूप में नगर भ्रमण-स्वागत-सत्कार होते हुये, बॉसा-तारखेडा स्थित मंदिर में लाया जावेगा। रात्रि में विश्राम के साथ भंडारा एवं भतनों का कार्यक्रम होगा तथा अगले दिवसों 28 एवं 29 नवम्बर कों विशाल वार्षिक उत्सव मेंला एवं शाम 7 बजे से प्रसिद्ध भजन गायक कलाकारों द्वारा भजन संध्या के साथ महाप्रसादी भंडारे का आयोजन होगा। 29 नवम्बर को पुन: पूरे दिन महाप्रसादी भडारा एवं शाम को भजन संध्या, आतिशबाजी के साथ तृतीय वार्षिक उत्सव का समापन होगा एवं अगले दिन 30 नवम्बर को यह चरण-पादुका पालिकी शोभायात्रा सागर की ओर प्रस्थान करेंगी।
व्यवस्थाओं में जुटे भक्त-
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्षिक उत्सव में हरे माधव सेवा समिति सागर भी अपनी ओर से सेवायें प्रदान कर रही है। जिले के ही विजय सोनी,मदन गोपाल पाराशर,कांति लाल साहू एवं संत श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर से डॉ.भरत आनंद बाखले, डालचंद पटैल पूर्व राज्यमंत्री, डॉ. रजनीश विश्वकर्मा ,अकोला महाराष्ट्र के मालेगॉव का आमले परिवार अपने करीब 100 सदस्यों के साथ यह व्यवस्था संभालेगा, साथ ही 21 से 27 नवम्बर तक प्रतिदिन भंडारा हेतु दाल-चॉवल से निर्मित खिचडी की प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। दरबार ट्रस्ट के गोपाल कोलते, शिवा चकोते,नीलेश अवस्थी,सतीष विश्वकर्मा एवं बाबाजी के भजनों के रचियता एवं भजन गायक जसवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि बाबाजी के इस आठ दिवसीय अयोजन में प्रतिदिन रात्रि में स्थानीय एवं प्रसिद्ध गायकों के द्वारा बाबाजी के भजनों का आयोजन, बाबाजी के साथ रहे भक्तो के अनुभव, सम्मान आदि कार्यक्रम होंगे। इस विशाल आयोजन में टाकरखेडा मोरे,काटेल,शेगॉव,मुंबई,औरंगाबाद,नासिक,आकोला,मथुरा,झॉसी,दिल्ली,आन्ध््राप्रदेश सहित सागर-दमोह-छतरपुर के भक्त शामिल होंगे। इस आयोजन की व्यवस्था संभालने में श्री बाबाजी के समस्त भक्त जन सहयोग प्रदान कर रहे है।
नाबालिग को भगा के ले जाने वाला आरोपी पकडा
दमोह/तेजगढ पुलिस ने 8 माह से फरार एक प्रेमी युगल को पकडने ने सफलता प्राप्त की है। यह जोडा दिल्ली में रहता था और कटनी लौटकर आ रहा था उसे पुलिस ने कटनी से पकड लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। जबकि किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किय गया, जहा से उसे जबलपुर के राजकुमार बाई बाल गृह भेजा गया है। इससे पहले किशोरी के पिता ने किशोरी का बंधक बनाने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी, किशोरी नहीं मिलने पर उन्होंने हाई कोर्ट में मामला पेश किया था। जिसके बाद से पुलिस दोनों को सरगर्मी से तलाश कर रही र्थी शाम को दमोह में बाल कल्याण समिति के समक्ष किशोरी को पेश किया गया, जहा से उसे जबलपुर बाल गृह भेज दिया गया। इससे पहले कटनी जोडी को पकडने गई टीम में एसआई सोनाली जैन, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक अनुराधा तिवारी, शैलेन्द्र ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में दबिश दी और उक्त प्रेमी युगल को कटनी के बस स्टैंड के पास से दबोच लिया। गौरतलब हो कि करीब आठ महीने पहले थाना मुराछ के अंतर्गत निवासी 31 वर्षीय नवल व्यास तेजगढ थाना अंतर्गत क्षेत्र की एक नाबालिग लडकी को प्रेम प्रसंग के चक्कर मेें भगा ले गया था। जिसका मामला तेजगढ थाने में दर्ज भी किया था। जिसको लेकर जिला एसपी द्वारा उक्त युवक पर पांच हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफतार धारा 363,366,376 के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। करीब आठ महीने पहले भागे इस प्रेमी युगल के बारे में बताया गया हैकि मुराछ निवासी नवल ब्यास रामलीला के पात्रों में अहम भूमिका निभाता था। वह हारमोनियम भी बजाता था। इसी दौरान वह रामलीला करने तेजगढ थाना क्षेत्र में गया था। इस दौरान उसकी मुलाकात स्थानीय नाबालिग लडकी से हुई ओर उन्होने एक दूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया,बातचीत हुई,जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई एक दिन नवल किशोर मौका लगते ही उक्त नाबालिग लडकी को लेकर भाग गया। देर शाम बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने किशोरी को जबलपुर भेज दिया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुधीर विधार्थी,प्रशांत सोनी और विनीता बरेले उपस्थित रहीं।
उधारी मेें इलाज कराया रूपए मांगे तो भाई-बहन को पीटा
दमोह/ पीएचसी बांसा कला में तीन लोगों ने मिलकर डाक्टर और स्टाफ नर्स भाई बहन को बुरी तरह पीट दिया। दोनो ने एसपी ऑफिस पहुंचकर शुक्रवार को मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इससे पहले दोनों ने पथरिया थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, लेकिन पुलिस की और से कोई कार्रवाई नहीं ाी गई, जबकि आरोपियों ने उन्हें फिर से जान से मारने की धमकी दी,जिसके चलते उन्होने एसपी को शिकायत दर्ज कराई है। बॉसा कला निवासी बीएएमएस अनित कुमार निजी क्लीनिक संचालित करता था। उसकी बहन दीपावली सिंह बॉसा कला में पीएचसी सेंटर में स्टाफ नर्स के रूप में कार्यरत है। अनित ने बताया कि गांव के बलराम ठाकुर, पुष्पेंद्र ठाकुर अपने बच्चों का निशुल्क इलाज करते है और रूपए मांगने पर मारपीट करते है। गुरूवार को इलाज के नाम पर उधार की गई राशि मांगी तो दोनो ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। क्लीनिक में लाठी और ईटों से उसकी ओर उसकी बहन की पिटाई कर दी। अनित के. पेर ओर हाथ में गंभीर चोंटे आई है, जबकि दीपावली के गले और गर्दन में खरोचने के निशान है। दोनों ने एसपी को आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवार्ह की मांग की है। उन्होंने एसपी को बताया कि दोनो आरोपियों ने मिलकर जान से मारने की धमकी दी है इसलिए जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई कराएं।