छतरपुर। स्थानीय 25 म0 प्र0 बटालियन एन सी सी छतरपुर द्वारा आज दिनांक 22 नवम्बर 2015 को 67वॉं एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री वी0 एस राठोर प्राचार्य केन्द्रीय विधालय छतरपुर एवं विषिष्ठ अतिथि श्री अनिल अग्रवाल प्राचार्य, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल के आगमन के साथ शुरू हुआ । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्री वी0 एस राठोर ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का प्रारम्भ कराया। तत्तपष्चात सर्वप्रथम महाराजा कॉलेज के केडेटो द्वारा सरस्वती वंदना गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तदूपरान्त महाराजा कॉलेज के ही केडेटो द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात शास0 उच्च0 माध्य0 विद्यालय क्र.01 छतरपुर के कैडेटो द्वारा गीत ’’ देष रंगीला रंगीला ’’ पर मनमोहक प्रस्तुति दी, तत्तपष्चात कैडेट जयपाल अहिरवार, शास0 उच्च0 माध्य0 विद्यालय क्र.02 छतरपुर द्वारा एकल नृत्य ’’बम भोले बम भोले’’ गीत पर मनोहरी प्रस्तुति दी गई । समूह गायन ’’स्वर्गतुल्य है देष हमारा’’ गीत पर सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल छतरपुर के कैडेटों द्वारा भाव प्रवाह गीत की प्रस्तुति की गई, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल छतरपुर के कैडेटों द्वारा समूह नृत्य ’’मैया यषोेदा ये तेरो कन्हैया’’ गीत पर दर्षको की जमकर ताली बटोरी, शास0 उच्च0 माध्य0 विद्यालय क्र.02 छतरपुर के कैडेट्स द्वारा बुन्देलखण्ड की प्रसिद्ध ’’ दिवारी नृत्य’’की शानदार प्रस्तुति दी गई जिससे दर्षकदीर्घा बैठे लोग झूम उठे । अंत में महाराजा कॉलेज के केडेटो द्वारा बधाई नृत्य ’’नैना बन्द लागे कहियो ना’’ देकर सभी का मन मोह लिया सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात थल सेना कैम्प में मध्यप्रदेष एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टोरेट का प्रतिनिधित्व करने वाले एनसीसी कैडेट्स दीपक विष्वकर्मा, केषव प्रसाद, रामगोपाल पटेल,राहुल अहिरवार, बबीता कुषवाहा, पूजा कुषवाहा,सोनम अहिरवार को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया साथ ही पर्वतारोहण षिविर में मध्यप्रदेष एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टोरेट का प्रतिनिधित्व करने वाले एनसीसी कैडेट्स कैलाष अहिरवार को सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया एवं इन्टर डायरेक्टोरेट शूटिंग चैम्पियनषिप में मध्यप्रदेष एवं छत्तीसगढ़ डायरेक्टोरेट का प्रतिनिधित्व करने वाले एनसीसी कैडेट्स रमेष प्रभाकर एवं जितेन्द्र कुमार चौरसिया को भी सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल व्ही एस सलाथिया ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों स्टाफ एवं कैडैट्स को 67 वीं एनसीसी स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि एनसीसी हमें एकता और अनुषासन सिखाती एकता के साथ अनुषासित रहकर हम बड़ा से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं मुख्य अतिथि श्री व्ही एस राठोर ने सभी को बधाई देते हुये एनसीसी कैडेटों को समाज एवं राष्ट्र् के अच्छे नागरिक बनने पर जोर दिया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों एवं 25 म0 प्र0 बटालियन एनसीसी की तरफ से वृद्धा आश्रम एवं विकलांग आश्रम में जाकर निराश्रितों को फल वितरति किये गये ।
कार्यक्रम के अंत में एनसीसी गान एवं राष्ट्र्गान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ । कार्यक्रम में ले0 आर पी कुम्हार, थर्ड ऑफीसर, प्रभान सिंह, थर्ड ऑफीसर अनीता दीक्षित केयर टेकर पूनम अथेले एव ंकेयर टेकर पवन कुमार पाठक, सूबेदार मेजर लोकेन्दर सिंह, सूबेदार धीरज गुरून्ग नायब सूबेदार के. वेटरी वेलन एवं 25 म0 प्र0 बटाालियन एनसीसी का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन केप्टन जे पी शाक्य ने किया ।
कमान अधिकरी
25 म0 प्र0 बटालियन एनसीसी
छतरपुर
news sent by santosh gangele