पीयूष राठीपिछले लगभग 6 माह से लगातार देख रहा हूं देश के लगभग सभी न्यूज चैनल आतंकी संगठन आईएस पर घण्टों की स्टोरीज चला रहे हैं ऐसा नहीं कि सिर्फ एक दिन रोजाना ये स्टोरीज चला रहे हैं और इस संगठन को ऐसा दिखाने की कोशीश कर रहे हैं कि बस अब दुनिया पर इसी संगठन का राज होगा,सारी दुनिया इस संगठन के इशारों पर चलेगी… न्यूज चैनल्स सिर्फ टीआरपी के लिये ये स्टोरीज दे दना दन चला रहे हैं मगर उन्हे नहीं पता कि वे पूरी दुनिया में इस संगठन का मुफ्त प्रचार कर इसकी जड़े मजबूत कर रहे हैं और इसके लिये नये लड़ाके तैयार रहे हैं…ऐसा इसलिये क्यूं कि जिस तरह से न्यूज विजुअल्स में खुलेआम इन्हे फाईरिंग करते,बड़े देशों को ललकारते दिखा रहे हैं और इनकी शोहरत के बारे में बखान किया जा रहा हैं इससे वे युवा जो ऐसी हसरतें अपने मन में छिपाये बैठे होते हैं वे इस संगठन से जुड़ने को प्रेरित हो जाते हैं और किसी तरह से इनसे संपर्क में आने के तरीके ढूंढने लगते हैं….
हिन्दुस्तान से भी अब तक 150 युवा इस संगठन से जुड़ चुके हैं जो विचारणीय हैं…वहीं सरकार को भी गंभीरता दिखाते हुऐ न्यूज चैनल्स को पाबंद करने चाहिये कि ऐसी स्टोरीज को तुरंत प्रभाव से बंद किया जावे….वरना वह दिन दूर नहीं जब देश के हर शहर में इस संगठन के आतंकी खुलेआम फाईरिंग करते दिखाई देंगे…