संत शिरोमणि आचार्य विद्या सागर जी महाराज का दीक्षा दिवस आज
संत शिरोमणि आचार्य विद्या सागर जी महाराज ने आज के ही दिन नसीराबाद में सेठ ताराचंद जी की नसियाँ में दीक्षा ली थी ! संत शिरोमणि आचार्य विद्या सागर जी महाराज को आचार्य महाकवि जैनाचार्य ज्ञान सागर जी महाराज ने दीक्षा दी थी !
इस अवसर पर सेठ ताराचंद जी की नसियाँ में प्रातः काल से ही शांति विधान पूजा सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए ! साय:कालीन णमोकार मंत्र, भजन संध्या,एवं प्रश्नोत्तर कार्यक्रम सहित अनेक धर्म संबधित कार्यक्रम आयोजित किये गए !
