पुष्कर मेें भाजपा प्रशिक्षण शिविर हेतु बैठक आयोजित

bjp logoपण्डित दीन दयाल उपाध्याय प्रशिक्षण महाअभियान के अन्तर्गत अजमेर देहात जिला स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग पुष्कर में माहेश्वरी धर्मशाला में आज प्रातः तैयारियों को लेकर देहात अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें जिला महामंत्री ओम प्रकाश भडाणा, कार्यालय मंत्री नारायण सिंह गोडियावास, प्रचार मंत्री मुंसिफ अली खान, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, मण्डल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, महामंत्री अरूण वैष्णव, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर उपस्थित रहे । इस बैठक में आवास, भोजन आदि व्यस्थाओं पर चर्चा कर अन्तिम रूप दिया गया । शिविर को सम्पन्न करने के लिए विभिन्न समितियां गठित की गईं ।
दिनांक 29.11.2015 को दोपहर 2ः00 बजे से प्रारम्भ होगा एवं दिनांक 01.12.2015 को दोपहर 01ः00 बजे समापन सत्र के साथ सम्पन्न होगा । इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान् अशोक परनामी के द्वारा किया जाएगा । उद्घाटन सत्र में राजस्थान सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल “हमारा सैद्धान्तिक अधिष्ठान“ विषय पर अपना उद्बोधन देंगी । शिविर के तीन दिनों में शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, सामाजिक अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी, श्री मदनलाल सैनी, श्री शम्भू दयाल बड़गुर्जर, श्री बीरम देव सिंह, श्री ओंकार सिंह लखावत, श्री नाथूसिंह गुर्जर, श्री सतीश पूनिया, श्री प्रमोद सामर, श्री पिंकेश पोरवाल, एंव श्री कंवल प्रकाश किशनानी विभिन्न विषयों पर अपना व्याख्यान देंगे ।
इस प्रशिक्षण शिविर में जिला पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य, मण्डल अध्यक्ष एवं महामंत्री, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, नगर परिषद एवं नगर पालिका के पार्षद, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, प्रधान, उपप्रधान, सभापति, उपसभापति, सहकारिता निकाय के चुने हुए प्रतिनिधि, जिले के सांसद, विधायक, एवं भूतपूर्व विधायक अपेक्षित हैं ।
इस प्रशिक्षण शिविर में कुल 13 विषय लिए जाएंगे, प्रशिक्षण शिविर की कालावधि 2 रात एवं 3 दिन की होगी । प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को 200 रू. शुल्क जमा कराकर अपना पंजीकरण कराना होगा ।

प्रो. बी.पी. सारस्वत
(जिलाध्यक्ष, अजमेर देहात)

error: Content is protected !!