सूरजपुरा, खारोल न्यूज सर्विस, कस्बे मे भाजपा बूथ अध्यक्ष सत्यनारायण खारोल के ससुर समाजसेवी रामा खारोल के निधन पर शनिवार शाम को सरवाड पंचायत समिति प्रधान किशन लाल बैरवा, भाजपा देहात मण्डल सरवाड अध्यक्ष तेजसिह,पंचायत समिति सदस्य किरण कवर ने खारोल के परिजनो को ढांढस बन्धाया। इस दौरान देहात मण्डल अध्यक्ष तेजसिहं,पंचायत समिति सदस्य किरण कवर,जिला प्रतिनिधि व जीएसएस अध्यक्ष होनार सिहं राठौड,भाजपा रामपाली ईकाई अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी ,महावीर शर्मा मोजूद थे।
बैठक मे खुले मे शौचमुक्त बनाने पर दिया जोर
सरवाड पंचायत समिति प्रधान किशन लाल बैरवा ने ग्रामिणो से रूबरू होते हुए गंाव को खुले मे शौच मुक्त बनाने का आव्हान किया।उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत घर घर मे शौचालय बनाने के लिए सरकार बारह हजार रूपए का अनुदान दी रही है। मण्डल अध्यक्ष तेजसिहं ने कहा कि खुले मे शौच करना बिमारियो को न्यौता देता है। सीआर किरण कवर ने अपने क्षेत्र मे शौच मुक्त बनाने के लिए ग्रामिणो से घर घर शौचालय बनाने के लिए अभियान के साथ गाव को खुले मे शौच से मुक्त कराने का संकल्प दिलाया।
