दस्तकार हस्तशिल्प उत्सव का आयोजन 8 दिसम्बर से

beawar samacharब्यावर, 02 दिसम्बर। दस्तकार हस्तशिल्प उत्सव 2015 का आयोजन अजमेर के अरबन हाट वैशालीनगर में 8 से 17 दिसम्बर तक होगा। जिसमें हस्तशिल्पी व दस्तकार भाग लेकर स्टाॅल शुल्क पर अनुदान आदि सुविधाओं का लाभ ले सकेंगेे।
सहायक निदेशक जिला उपकेन्द्र ब्यावर श्री रणवीरसिंह राठौड़ ने बताया कि विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्रा मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में अजमेर के अरबन हाट वैशालीनगर में आगामी 8 से 17 दिसम्बर तक आयोजित दस्तकार हस्तशिल्प उत्सव 2015 में प्रदेश के उत्कृष्ठ हस्तशिल्पियों अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। इस आयोजन में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों को राज्य सरकार की ओर से स्टाॅल शुल्क पर अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा एवं दस्तकार को प्रतिदिन 250 रूपये दैनिक भत्ता भी दिया जायेगा। अतः उत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक संख्या में दस्तकार सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त करें।
–00–
विद्यालय विकास समिति की बैठक आयोजित
ब्यावर, 02 दिसम्बर। राजकीय सनातन धर्म उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज विद्यालय विकास समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें विद्यालय के विकास व छात्राकोष के सुव्यवस्थित संचालन पर चर्चा की गई।
प्रधानाचार्य शिवकुमार दवे ने बताया कि विद्यालय विकास समिति की बैठक में विद्यालय में शौचालय की सफाई, फर्नीचर की मरम्मत व क्रय करने, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था आदि के बारे में चर्चा हुई। साथ ही विभागीय प्रयास व भामाशाह के सहयोग से सभाभवन का निर्माण करवाने पर भी सहमति से विचार विमर्श हुआ। अन्त में शाला सचिव ने आभार व्यक्त किया। बैठक में श्री पारसमल श्रीमाली, श्री ज्ञानचंद नाहर, श्री महेन्द गौड़, श्री आरसी गोयल, श्री केपी सिंहल, श्री नारायण लाल मेघवाल, श्री भंवर लाल प्रजापति, श्री लक्ष्मणसिंह एवं श्री विनोद धीमन उपस्थित थे।
–00–
जवाजा में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक 3 दिसम्बर को
ब्यावर, 02 दिसम्बर। उपखण्ड अधिकारी श्री नमित मेहता की अध्यक्षता में जवाजा पंचायत समिति के सभागार में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक का आयोजन गुरूवार 3 दिसम्बर को प्रातः 10 से होगा। बैठक मंे विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।

error: Content is protected !!