स्वच्छ भारत मिशन मे ऐसे कैसे आएगा अजमेर अव्वल

विजय कुमार पाराशर
विजय कुमार पाराशर
स्वचछ भारत मिशन के तहत अजमेर जिले मे उल्टी गंगा बह रही है जिले की पंचायत समितियों मे पूर्व की राशि का अभी समायोजन नही हूआ ओर नई राशि स्वीकृत की जा रही है जिले की 9 पंचायत समितियों मे पूर्व मे जो राशि जिला परिषद की ओर से जारी की गई उस मे से मसूदा अराई तथा केकडी पंचायत समितियों को पूर्व मे जो राशि जारी की थी उस राशि का अभी तक पूर्ण समायोजन नही हूआ ओर ईन पंचायत समितियों को नई राशि जारी की जा रही है
जिले मे किशनगढ पंचायत समिति ऐसी है जिसे जहा पूर्व मे जो राशि दी गई उस से डेढ गूना समायोजन होने के बाद भी उसे मांग के अनुरुप राशि नही दी गई
सूत्रो के अनुसार पूर्व मे मसूदा पंचायत समिति को 1करोड 95 लाख की राशि जारी हूई जब की समायोजन 1करोड88 लाख का हूआ अभी भी आठ लाख का समायोजन बकाया है सरवाड पंचायत समिति को पूर्व मे 1 करोड 25 लाख की राशि जारी हूई पंचायत समिति ने 1 करोड 20 लाख की राशि का समायोजन करवाया फिर भी अभी भी पांच लाख का समायोजन बकाया है ईसी प्रकार अराई को 2 करोड 23 लाख पूर्व मे जारी हूए अराई पंचायत समिति ने 1 करोड 60 लाख का समायोजन कराया अभी 63 लाख का समायोजन शेष है केकडी पंचायत समिति मे भी 10 लाख का समायोजन होना बकाया बताया जा रहा है अभी जो राशि जिला परिषद ने ईन पंचायत समितियो को जारी की उन का पूरा हिसाब नही मिला वही दूसरी ओर फिर से राशि जारी की जा रही है चौकाने वाली बात यह है कि जिस पंचायत समिति ने अच्छा काम किया तथा तय लक्ष्य से अधिक शौचालय बनाये उन को प्रोत्साहन राशि मांग के अनुरूप जारी नही होने से प्रधान व संरपच परेशान हो रहे है किशनगढ पंचायत समिति मे ग्रामीण पंचायत भवन पर बैठ कर अब जवाब मागते हूए कह रहे है की शौचालय बना दिए अब प्रोत्साहन राशि के लिए चक्कर काट रहे है कई ग्रामीणों ने बताया की प्रोत्साहन राशि की आस मे कर्ज लेकर शौचालय बना लिए अब कर्जदार परेशान कर रहे है अकेले किशनगढ पंचायत समिति मेसब से अधिक प्रोत्साहन राशि बकाया है किशनगढ पंचायत समिति को पूर्व मे 5 करोड 58 लाख की राशि जारी हूई यहा पर 7 करोड 90 लाख का समायोजन हो गया अब पंचायत समिति जिला परिषद से 2 करोड 32 लाख उल्टे मागती है फिर भी पंचायत समिति को माग के अनुरुप राशि जारी नही हो रही है किशनगढ की रूपनगढ पंचायत मे अकेलै 73 लाख की राशि दी जानी है ईसी प्रकार श्रीनगर मे पूर्व मे 4करोड 40 लाख जारी हूए समायोजन 5 करोड 7 लाख हूआ यहा भी 67 लाख बकाया है पीसागन मे पूर्व मे 4 करोड 25 लाख जारी हूए समायोजन 5 करोड 63 लाख का हूआ यहा 1 करोड 38 लाख बकाया है भिनाय को 2 करोड 45 लाख पूर्व मे जारी हूए समायोजन 2 करोड 58 लाख का हूआ सात लाख बकाया जवाजा पंचायत समिति मे पूर्व मे 2 करोड 95 लाख जारी हूए समायोजन 3 करोड 28 लाख हूआ यहा भी 23 लाख की राशि जिला परिषद पर बकाया है हाल ही मे जिला कलेक्टर आरुषी मलिक ने जिले की पंचायत समितियों को 25करोड मे से 21 करोड की राशि जारी करना बताया हैयह राशि पंचायत समितियो को माग के अनुरुप जारी नही होना बताया जा रहा है विचारणिय बात यह है की जिस पंचायत समिति ने अभी तक पूर्व मे जारी राशि का हिसाब (समायोजन) ही नही दिया उसे फिर से करोडो रुपये जारी क्यो किए जा रहे है तथा जिन पंचायत समितियो ने तय लक्ष्य से अधिक काम किया उन को माग के अनुरूप राशि जारी क्यो नही हो रही है जिला प्रमुख तथा जिले के प्रधान यह समझ नही पा रहे की किस मापदंड को आधार बना कर तय किया गया की राशि कैसे दी जाए पंचायत समितयो की मागं के आधार पर राशि जारी हो रही है या मनमर्जी से आखिर क्या मापदंडों को अपना कर राशि जारी हो रही है ?
जिला कलेक्टर ने भी राजस्व अधिकारियो की बैठक मे 21 करोड जारी करने की बात कही है अजमेर मे अच्छे काम करने वाली पंचायत समितियों कोमांग के अनुरुप राशि जारी नही होने से अब ग्राम पंचायतो ने भी अपने शौचालय निर्माण की गति को घीमा कर दिया है जिस से जिला पीछड रहा है
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
अजमेर ।भीलवाडा

error: Content is protected !!