प्रधानमन्त्री के स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत छ सदस्यीय साइकिल रैली का आज कस्बे में स्वागत किया गया। 30 नवम्बर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा उद्गाटन की गई यह रैली इंडिया गेट नई दिल्ली से , राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश होते हुए महाराष्ट्र के गेट वे ऑफ़ इंडिया पर 12 दिसम्बर को समापन होगी। रैली के आज पुष्कर पहुँचाने पर पार्षद महेश पराशर, भाजपा मंत्री अरुण वैष्णव, व्यापार संघ अध्यक्ष धनेश राजगुरु आदि ने माला पहनाकर अपनी शुभकामना देते हुए भीलवाड़ा के लिए विदा किया। मुम्बई निवासी साइकिल सवार अधिवक्ता दिलीप राठी, डॉ. राजेश पाटिल, अधिवक्ता वैभव शेटे, तुकाराम नवले, राजेंद्र फड़, विलास वालके ने इस मौके पर अपना आभार व्यक्त करते हुए स्वच्छता को आदत बनाने की अपील कर आभार प्रकट किया।
