अजमेर। नगर निगम, अजमेर द्वारा सौर ऊर्जा सिस्टम व अजमेर 311 सिस्टम महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, उपमहापौर सम्पत सांखला एवम् आयुक्तएच. गुईटे द्वारा प्रारम्भ किया गया। आयुक्त श्री एच.गुईटे ने बताया कि उक्त मोबाईल एप के तहत अजमेर नगर निगम के नागरिकों /पार्षद तथा समस्त सरकारी कर्मचारी गण द्वारा इस मोबाईल एप के तहत फोटो खींचकर शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। शिकायतकर्ता द्वारा (कूडा, कचरा, गन्दगी, मरा हुआ जानवर, टूटी हुई स्ट्रीट लाई और अन्य) निगम सम्बंधी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे, यह शिकायत तुरंत सम्बंधित स्वास्थ्य निरीक्षक सम्बंधित अधिकारीगण के पास मोबाईल एच के माध्यम से पहुंच जाएगी। जिस पर तुरन्त प्रभाव से सम्बंधित अधिकारीगण शिकायत के समाधान के लिये कार्यवाही प्रारम्भ कर सकेंगे। इस एप के माध्यम से नागरिक स्मार्ट सिटी के लिए सुझाव भी दे सकते है। अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाये जाने हेतु नगर निगम अजमेर का महत्वपूर्ण कदम अत्याधुनिक तकनिक के माध्यम से राजस्थान की समस्त निकायों में सर्वप्रथम मोबाईल एप अजमेर 311 के माध्यम से नगर निगम सम्बंधित शिकायतों को नागरिकों के माध्यम से प्राप्त करने का एक अनुठा कदम उठाया गया है।
आयुक्त श्री एच. गुईटे ने बताया कि केन्द्रीय एवं राज्य सरकार की ऊर्जा बचत निति एवं जारी दिशा निर्देशों की पालना में अजमेर नगर निगम भवन की छत पर 30 किलो वाट का सोलर ऊर्जा सिस्टम ग्रिड का आज विधिवत रूप माननीय महापौर महोदय द्वारा शुभारम्भ किया गया। जिसके अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय के प्रयोग में लायी जाने वाली विद्युत का व्यय नगर निगम स्वयं अपने स्तर पर सौर ऊर्जा के माध्यम से उत्पन्न हुई विद्युत से पूर्ण कर सकेगी। जिसमें नगर निगम का किसी प्रकार का अतिरिक्त व्यय वहन नहीं होगा, साथ ही राजकीय अवकाश के दिनों में उत्पन्न होने वाली सौर ऊर्जा को संग्रहण कर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. को प्रदान की जायेगी जिससे कुछ मात्रा में नगर निगम की आय सर्जित होगी। अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाये जाने हेतु नगर निगम अजमेर का महत्वपूर्ण कदम अत्याधुनिक तकनिक के माध्यम से राजस्थान की समस्त निकायों में सर्वप्रथम सौर ऊर्जा उत्पादन कर कार्यालय के विद्युत व्यय को कम करने का एक अनुठा कदम उठाया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त विकास श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, श्री टी.आर.चौधरी, श्री रमेश चन्द त्रिपाठी, श्री प्रदीप नैथानी एवम् समस्त अधिशाषी अभियंता, पार्षद श्री भागीरथ जोशी, श्री सुनील केन, श्री चन्द्रशेखर बालोटिया, श्री राजेन्द्र सिंह पंवार, श्री विजय सिंह गहलोत, श्री विरेन्द्र कुमार वालिया, श्री भरत कुमार, श्री मोहन लालवानी, श्रीमति रेखा शर्मा, श्रीमति रेखारानी पिंगोलिया, श्री चन्दन सिंह, श्री गणेश चन्द्र चौहान, श्रीमति शारदा, श्री दीपेन्द्र लालवान आदि उपस्थित रहें।
(गजेन्द्र सिंह रलावता)
उपायुक्त विकास