अजमेर नगर निगम के आयुक्त एच.गुईटे (आईएएस) और उपायुक्त सीमा शर्मा (आरएस) के बीच जो तनातनी चल रही है, उसका फायदा नगरपालिका सेवा के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता को हो रहा है। आयुक्त गुईटे के दबावों से परेशान होकर श्रीमती शर्मा ने मेयर धर्मेन्द्र गहलोत के समक्ष एक माह के अवकाश का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दिया है। फिल्हाल गहलोत ने 11 दिसम्बर तक का अवकाश स्वीकृत किया है। 12 और 13 दिसम्बर को शनिवार और रविवार का अवकाश है ही। श्रीमती शर्मा का प्रयास होगा कि 14 दिसम्बर को भी निगम कार्यालय न आए। इसके साथ ही मेयर ने सीमा शर्मा के पद का कार्य भी रलावता को सौंप दिया है, यानि रलावता अब दोनों उपायुक्तों के पद का कार्य करेंगे। इसे दो के झगड़े में तीसरे का फायदा होना माना जा रहा है। इसके साथ ही मेयर गहलोत ने भी रलावता पर अपना भरोसा जताया है। बताया जा रहा है कि उपायुक्त श्रीमती शर्मा द्वारा सीधे मेयर से अवकाश स्वीकृत कराने पर आयुक्त गुईटे बेहद खफा है। गुईटे का कहना है कि उपायुक्त के व्यवहार को लेकर मुख्य सचिव को शिकायत की जाएगी। वहीं श्रीमती शर्मा का कहना है कि इतने मानसिक दबाव में उपायुक्त का कार्य संभव नहीं है।
(एस.पी. मित्तल)
(spmittal.blogspot.in) M-09829071511
