जनसुनवाई में मिली आमजन को राहत

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने की समीक्षा, संवेदनशील होकर काम करने के निर्देश
v devnani 1अजमेर, 10 दिसम्बर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का संवेदनशील होकर त्वरित निस्तारण करें। राज्य सरकार आमजन को राहत देने के प्रति गम्भीर है और मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे स्वयं इसकी माॅनिटरिंग कर रही हैं।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक में समस्या निस्तारण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत देने के प्रति गम्भीर है। मुख्यमंत्राी स्वयं जिलों में जाकर लोगों से मिल रही है, वहां की समस्याएं जान रही है। उनके स्पष्ट निर्देश है कि प्रशासन संवेदनशील होकर समस्याओं का निराकरण करें।
प्रो. देवनानी ने अजमेर में जनसुनवाई एवं सतर्कता सहित अन्य आवेदनों के जरिए मिलने वाली समस्याओं के निराकरण प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी समयबद्ध तरीके से समस्याओं का निराकरण करें एवं लोगों को राहत प्रदान करें।
अटल सेवा केन्द्र में आयोजित सतर्कता समिति की बैठक एवं जनसुनवाई में जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने विभिन्न प्रकरणों पर कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। डाॅ. मलिक ने अरांई के रामरतन जाट की शिकायत पर खनिज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रकरण में सख्त कार्यवाही करें। इसी तरह दौराई के नुसरत अली, जाफर, बांदरसिंदरी के हनुमान जाट, बड़ली के घनश्याम मारू की शिकायत पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के पूर्व कर्मचारी शिवदयाल चैहान को चिकित्सा बिलों के भुगतान के संबंध में भी कार्यवाही की गई।
इसी तरह अन्य प्रकरणों में भी हाथों-हाथ जांच व समस्या समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, श्री हरफूल सिंह यादव, डीएसओ श्री सुरेश सिंधी सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!