अजमेर, 10 दिसम्बर। राज्य सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए इस वर्ष आठवीं बोर्ड परीक्षा वैकल्पिक करने का निर्णय किया है। साथ ही आठवीं बोर्ड के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि भी बढ़ाकर 21 दिसम्बर कर दी गई है।
जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों के लिए इस साल आठवीं बोर्ड की परीक्षा अनिवार्य नहीं रहेगी। उन्हें अगले वर्ष से अनिवार्य रूप से आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होना होगा। इस वर्ष आठवीं बोर्ड के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि भी बढ़ाकर 21 दिसम्बर कर दी गई है।