सर्दी से बचाव के लिए अस्थाई रैन बसेरें की व्यवस्था

beawar samacharब्यावर, 10 दिसंबर। नगर परिषद ब्यावर द्वारा खुली जगह में रहने वाले बेघर परिवारों के लिए सर्दी से बचाव व रात्रि विश्राम के लिए अस्थाई रैन बसेरे की व्यवस्था की गई है।
आयुक्त नगरपरिषद श्री मुरारीलाल वर्मा ने बताया कि खुली जगह में रहने वाले बेघर परिवारों के लिए बिदामी देवी बुरड़ धर्मशाला रेलवे स्टेशन रोड़ व श्री चांदमल मोदी पुस्तकालय नेहरू भवन के पास अस्थाई रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है। उक्त दोनों रैन बसेरे के प्रभारी क्रमशः स्वास्थ्य निरीक्षक नगरपरिषद श्री भंवर लाल जावा व कार्यालय सहायक नगरपरिषद श्री योगेश शर्मा हंै। उन्होंने बताया कि रैन बसेरों में ठहरने वाले व्यक्तियों को रजाई, गद्दे, कम्बल आदि निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं एवं लकड़ी के कोयले, सिगड़ी, निःशुल्क व रियायती दर पर भोजन आदि की व्यवस्था भी जा रही है।
–00–
बीमा पाॅलिसी की राशि के दावेदार अनुपस्थित
ब्यावर, 10 दिसम्बर। सहायक निदेशक ,राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ब्यावर के अनुसार वर्ष 2010 से 2015 तक बीमा राशि के 15 दावेदार अपनी पाॅलिसी की दावे की राशि लेने हेतु उपस्थित नहीं हो रहे हैं साथ ही इनके वर्तमान पते की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है।
सहायक निदेशक श्री दिनेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा वर्ष 2010 से अब तक के मृत व सेवानिवृत्त राज्य कर्मचारियों के बीमित राशि के 15 दावेदार, दावे की राशि प्राप्त करने हेतु उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इस अनक्लेम्ड दावे की राशि के भुगतान के लिए दावेदारों के वर्तमान पत्रा-व्यवहार के पते की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है। अनक्लेम्ड राशि के दावेदार निम्मानुसार है –
वर्ष 2010-11 में कर्मचारी उषा रानी व्यास की पालिसी संख्या 402942 की अनक्लेम्ड राशि 93 हजार 757 रूपये एवं तथा ग्लेडिस मसीह की पालिसी संख्या 309561 की अनक्लेम्ड राशि 29 हजार 227 रूपये है। वर्ष 2011-12 में कर्मचारी जसरी चंद की पालिसी संख्या 296413 की अनक्लेम्ड राशि 58 हजार 989 रूपये है।
इसी प्रकार वर्ष 2012-13 में कर्मचारी इन्दु शर्मा की अनक्लेम्ड राशि 127 रूपये, श्रीकिशन की 37, रमेश चन्द्र की 84, नरेश अरोड़ा की 1220, जयसिंह तोमर की 139 एवं पेमा की 593 रूपये की अनक्लेम्ड राशि है। वर्ष 2013-14 में हरीश की 6 हजार 939 एवं देवकीनन्दन की 17 हजार 370 रूपये की अनक्लेम्ड राशि है। वर्ष 2014-15 में सुरेश चन्द की 228, सायरी की 295, शमी मोहम्मद की 645 एवं मदनसिंह रावत की 32हजार 341 रूपये की अनक्लेम्ड राशि है। –00–

error: Content is protected !!