पुष्कर के आज के समाचार

(1)अखिल भारतीय पाराशर ब्राह्मण महासभा की आज पुष्कर में होने वाली बैठक समाज में हुई आकस्मिक मोत के चलते निरस्त कर दी गई बैठक अब कल रखी जायेगी कल सड़क दुर्घटना में समाज के अजमेर निवासी जितेंद्र की दर्दनाक मोत होने के कारण आज समाज के सभी राष्ट्रिय पदाधिकारी उनकी अन्तेष्टि में शामिल होकर गमगीन माहोल में श्रदांजलि अर्पित की।उसके बाद पुष्कर में पाराशर समाज के परिवारो में हुई मौतो के कारण उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया शाम को राष्ट्रिय अध्यक्ष कैलाश पाराशर राष्ट्रीय महासचिव मुकेश पाराशर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बालकिशन प्रेदशाध्यक्ष हरीश पाराशर महिला प्रकोष्ट की प्रदेशाध्यक्ष विजय लक्ष्मी पाराशर सुरेश पाराशर पुष्कर इकाई अध्यक्ष अरुण पाराशर (बाबू जी)पाराशर युवक परिषद के अध्यक्ष प्रेम चन्द राधेश्याम पाराशर और बदलता पुष्कर के संपादक ने पुष्कर में समाज की कार्यकारणी और उत्थान को लेकर चर्चा की।।

(2)विधायक और पालिकाध्यक्ष ने किया विकास कार्यो का शिलान्यास —- तीर्थनगरी पुष्कर में आज विधायक सुरेशसिंह रावत और पालिकाअध्यक्ष कमल पाठक ने लाखो रूपये के विकास कार्यो का शिलान्यास किया।मध्य पुष्कर में ए डी ए द्वारा 49 लाख रूपये की लागत से एक बरामदा और नेशनल हाइवे 89 से मध्य पुष्कर तक सी सी रोड का शिलान्यास वेदिक मंत्रोचारण और पूजा अर्चना के साथ किया गया।इस अवसर पर पालिकाउपाध्यक्ष मुकेश कुमावत पार्षद महेश पाराशर ओम् प्रकाश पाराशरकमल रामावत गजेन्द्र बाकोलिया मदन सांखला भीकम खत्रि जयनारायण दगदी भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर अरुण वैष्णव कमल उर्फ़ जेकि पाराशर जीवन पाराशर लखन सरवाडीया पवन राजगुरु रोहन बाकोलिया विजय डोल्या शिवजी वैष्णव कानस सरपंच संजू रावत जिला परिषद सदस्य माणक रावत अशोक सिंह रावत गोवर्धन सिंह मोहन सिंह शंकर चौहान सहित कई लोग मौजूद थे।

(3)। भाजपा सरकार की विफलताओं को लेकर और दो साल में पुष्कर और राज्य का विकास अवरुद्ध करने के विरोध में शुक्रवार की सुबह कांग्रेस के कार्यकर्ता पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर के सानिध्य में एक विशाल रैली निकालकर तहसील के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इंसाफ अली ने बताया की पुष्कर विधान सभा एवम् ब्लाक के कार्यकर्ता पुष्कर कांग्रेस कार्यालय उपस्थित होकर एक साथ रैली के रूप में जाकर तहसील के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।

(4)कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष राकेश पारीक ने पूजा सरोवर कॉग्रेसियो ने किया स्वागत —-कांग्रेस सेवादल के नवनियुक्त सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष राकेश पारीक ने आज गउ घाट पर सरोवर की पूजा अर्चना की उनको पूजा अर्चना उनके पुश्तैनी पण्डित विकास कुमार और दामोदर मुखिया ने करवाई उसके बाद जगत पिता ब्रह्मा मन्दिर के दर्शन किये।इससे पूर्व पुष्कर पहुचने पर कांग्रेस कार्यालय मे कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने पूर्व शिक्षाराज्य मंत्री नसीम अख्तर और पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा के नेर्तत्व में माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।।

IMG-20151210-WA0061(5)पुष्कर में फिर मिली लावारिस गाड़ी -पुष्कर में पुलिस को मेला ग्राउंड के पास करीबन 15 दिनों से खड़ी लावारिस मोटर साइकल मिली जिसे थाने ले आई ।सी आई नंदराम भादू ने बताया की लोगो ने सुचना दी की करीबन दस पन्द्रह दिनों से नई सी डी डीलक्स RJ-36 SK 4779 जिस पर बालाजी मोटर्स मसूदा का सीट कवर चढ़ रखा हे जो लावारिस खड़ी हे जिसे पुलिस ने आज जब्त कर थाने ले आई और उसके मालिक की तलाश में जूट गई हे।।

(6)सर्दी ने दिखाया आज असर बादलो की लुका छुपी के बाद बड़ी ठण्ड।

(7)नशे की खेप पकड़ने के बाद पुलिस प्रशासन हुआ हाई अलर्ट आज किया पुष्कर की होटलो और गेस्ट हाउसों का निरीक्षण ।तो कस्बे में रख रखी हे पेनी नजर ।

अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!