अजमेर, 12 दिसम्बर। केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट ने पीसांगन पंचायत समिति क्षेत्रा मंे शनिवार को विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
केन्द्रीय जल संसाधन मंत्राी प्रो. सांवरलाल जाट ने पीसांगन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करनोस में किसान सेवा केन्द्र शहर विलेज नाॅलेज सेन्टर एवं भू अभिलेख कार्यालय, सामुदायिक भवन तथा सी.सी.ब्लाॅक रोड़ का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
