उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ली विभागीय समीक्षा बैठक
श्री गुप्ता आज डाक बंगला में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर उपखण्ड ब्यावर से संबंधित लगभग 100 प्रकरण लंबित है जिनका समयबद्ध सीमा में निस्तारण करते हुए आमजन को राहत पहुंचाई जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि संवेदनशील होकर किसी प्रकरण का प्रथम स्तर पर ही संज्ञान लेकर निस्तारण कर दिया जाए तो समस्या लम्बित नहीं रहेगी और उसके निस्तारण हेतु जिला व प्रदेश स्तर तक परिवेदना को प्रस्तुत नहीं करना पडे़गा।
उन्होंने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर नगर परिषद के सर्वाधिक 43, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 7, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के 4, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी के 4, पीएचईडी के 2 समेत अन्य विभागों के भी प्रकरण लम्बित हैं। उक्त प्रकरणों के निस्तारण हेतु संवेदनशील होकर सजगता से कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौेचालय निर्माण, मुख्यमंत्राी जल स्वालम्बन अभियान, आरोग्य राजस्थान अभियान, मिड-डे-मील एवं विलेज नाॅलेज सेन्टर के निर्माण कार्य समेत विभिन्न योजनाओं के तहत विभागीय कार्याे की प्रगति रिपोर्ट ली एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण की जानकारी लेते हुए ग्राम पंचायत सरमालिया व रूपनगर में शौचालय निर्माण के लक्ष्य शीघ्रता से पूर्ण कर खुले में शौच से मुक्त करने की बात कही। उन्होंने विजयनगर रोड़, मसूदा रोड़ पर सड़कों पर बहते पानी को रोकने हेतु जेसीबी के माध्यम से कच्चे नाले के निर्माण, सातपुलिया के पास स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग के संदर्भ में नगरपरिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने आरोग्य राजस्थान अभियान के तहत लगाये जा रहे शिविर की जानकारी दी। जल संसाधन विभाग के श्री ओ.पी.मिश्रा ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत निकाली गई सामुदायिक रैलियों एवं विभागीय दायित्व के संबंध में जानकारी दी। ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी श्री सुवालाल ने ब्यावर नगरीय क्षेत्रा के विद्यालयों में नगर परिषद के माध्यम से सफाई की बात कही, जिस पर नगर परिषद के अधिकारियों ने असमर्थता व्यक्त की।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने शहर में रैन बसेरों की स्थिति व संचालन की जानकारी लेते हुए तहसीलदार श्री मदनलाल जीनगर को रैन बसेरों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से उपखण्ड कार्यालय के सभागार के निर्माण कार्य एवं तहसील में माॅर्डन रिकार्ड रूम के निर्माण के प्रस्ताव के संबंध में जानकारी ली, जिस पर सहायक अभियन्ता श्री एसएस सलूजा ने बताया कि मीटिंग हाॅल में निर्माण संबंधी कार्य पूर्ण हो चुका है शीघ्र ही फर्नीचर संबंधी कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर विकास अधिकारी श्री विजय सिंह रावत, तहसीलदार टाॅडगढ़, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी श्री विनोद मोलपरिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। –00–
जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
ब्यावर, 21 दिसम्बर। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता की अध्यक्षता में उपखण्ड स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में बिजली, पानी, सड़क आदि मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित प्रकरणों का शीघ्र निदान कर आमजन को राहत देने पर चर्चा हुई।
बैठक में नगर परिषद के 2 तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एक समेत कुल तीन प्रकरण पर चर्चा हुई। उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने उक्त प्रकरणों को समयबद्ध सीमा में निस्तारित कर आमजन को राहत देने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। –00–
उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि का अवलोकन
ब्यावर, 21 दिसम्बर। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने आज उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के भवन निर्माण हेतु डाक बंगला के समीप स्थित भूमि का अवलोकन कर अधिकारियों से कार्ययोजना की जानकारी ली।
श्री गुप्ता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय भवन के ले-आउट प्लान, रिकार्ड रूम, पार्किंग एवं अन्य निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली एवं निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता श्री एसएस सलूजा ने बताया कि डाक बंगला के समीप स्थित चैकीदार भवन जर्ज़र अवस्था में है जिसे गिराया जाना प्रस्तावित है। साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त भूमि उपखण्ड अधिकारी कार्यालय भवन के निर्माण हेतु पर्याप्त है जिसमें पार्किंग व अन्य सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकेगी।
इस मौके पर तहसीलदार श्री मदनलाल जीनगर, तहसीलदार टाॅडगढ़ आदि मौजूद थे।
